ऑफिस के लिए ऐसा होना चाहिए आपके कपड़ों का सेलेक्शन

0
1123

आप कैसे कपड़े पहनते हैं इससे आपके व्यक्तित्व का पता चलता है। अगर आपकी ड्रेसिंग सही है तो आपकी पर्सनैलिटी को हर जगह सराहना मिलेगी। इसलिए ऑफिस में ठीक तरह से ड्रेस-अप होना बहुत जरूरी है। ऑफिस जाने के लिए आपको सिंपल और आरामदायक कपड़ों का ही चयन करना चाहिए। इससे आप पूरे दिन ऑफिस में एनर्जेटिक और कॉन्फिडेंट रहेंगे। इसलिए ऑफिस के लिए ऑउटफिट चुनते वक्त ध्यान दें इन बातों पर।

1.पुरुषों को ऑफिस के लिए फॉर्मल कपड़ों का ही चयन करना चाहिए। लाइट कलर की शर्ट और प्लेन फॉर्मल ट्राउज़र पहनें। इसके अलावा आप लाइनिंग या छोटे चेक वाली शर्ट्स का भी चयन कर सकते हैं।

Office Wear2Image Source:

2.अगर ऑफिस में कोई प्रेजेंटेशन देनी है तो इस दिन वेस्टर्न ऑउटफिट को ही चुनें, क्योंकि वेस्टर्न कपड़े आपको ज्यादा प्रोफेशनल लुक देंगे। इसके अलावा वेस्टर्न आउटफिट अच्छे से फिटेड होते हैं, तो आप इनमे कॉन्फिडेंट दिखाई देंगे। यह आपकी प्रेजेंटेशन स्किल के लिए अच्छा है।

Office WearImage Source:

3.ऑफिस में सिंपल और कम्फ़र्टेबल कपड़े ही पहनें। कभी भी भड़काऊ या चटकीले रंग पहन कर ऑफिस ना जाएं। इस तरह के कपड़े ऑफिस के प्रोफेशनल माहौल में अच्छे नहीं लगते।

4.महिलाओं को वेस्टर्न ऑउटफिट में प्लेन शर्ट और फॉर्मल ट्राउज़र का चुनाव करना चाहिए। इसके अलावा शर्ट के ऊपर ब्लेज़र भी पहना जा सकता है। साथ ही आप प्लेन शर्ट के साथ फॉर्मल स्कर्ट भी पहन सकती हैं।

Office WearImage Source:

5.अगर आप इंडियन फॉर्मल ऑउटफिट पहनना चाहती हैं तो कुर्ता, लेगिंग, सलवार-सूट या साड़ी का चयन कर सकती हैं। ऑफिस का माहौल प्रोफेशनल होता है इसलिए हमेशा फॉर्मल कपड़ों में ही ऑफिस जाएं।

Office Wear4Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here