भारत के इस एक परिवार में हैं 54 बच्चे, रोज रात होती है गिनती

0
388

 

आज एक दौर में ज्यादातर एकल परिवार ही देखने को मिलते हैं, पर कई संयुक्त परिवार ऐसे भी हैं जिनके पारिवारिक सदस्यों की संख्या आपको चकित कर सकती है। इसी क्रम में आज हम आपको अपने देश के एक ऐसे परिवार से रूबरू कराने जा रहें हैं, जिसमें 54 बच्चे हैं। इस परिवार के बारे में सुनकर आज लोग चकित रह जाते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं इस परिवार के बारे में विस्तार से।

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि 54 बच्चों वाला यह परिवार छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत दशरमा में है। इस गांव में शाहू परिवार है, जो की पिछली 6 पीढ़ियों से साथ में ही रह रहा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस परिवार के घरों में 15 बहुएं हैं, पर किसी का किसी से भी कोई मतभेद नहीं है, असल में इस परिवार के लोगों का आपसी प्रेम ही एक दूसरे को बांधे हुए है।

इस परिवार में आज भी दोनों समय का खाना एक साथ बनता है और आज यह परिवार लोगों के लिए एक मिसाल बना हुआ है। इस परिवार के सदस्यों की संख्या इतनी ज्यादा है, इसलिए परिवार में हमेशा मेले जैसा माहौल बना रहता है और चकित कर देने वाली बात यह है कि हर रात को इस परिवार के बच्चों की गिनती की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here