Omg! 24 घंटों में 13 घंटे खाती ही रहती है ये बच्ची

0
253

अक्सर हर घरों में देखा जाता है कि बच्चों के खाने पीने को लेकर सभी मां को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। बच्चों के लिये तरह-तरह के पकवान बनाकर वह उन्हें खिलाने का प्रयास करती हैं, पर इसके बाद भी बच्चे खाने में नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं, पर अभी हाल ही में आये एक केस में एक बच्ची के खाने की हालत ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। एक बच्ची एक दिन में 4 से 5 बार नहीं बल्कि 13 घंटे खाती ही रहती है। अगर यह बच्ची हर घंटे खाना ना खाये तो मौत के करीब भी पहुंच सकती है। इसे एक खतरनाक बीमारी है, जो करोड़ों में से किसी एक के शरीर में देखने को मिलती है। दुनिया में ऐसी कई खतरनाक बीमारियां हैं जिसका समाधान डॉक्टर के पास भी नहीं है।

Thali

Image Source:

अमेरिका में रहने वाली डिपरोज की उम्र मात्र 3 साल की है। वह ऐसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है जिससे उसे लगातार भोजन करने के लिये नली का सहारा लेना पड़ता है। हर घंटे में दिया जाने वाला भोजन उसकी भूख लगने के हिसाब से नहीं बल्कि उसे जिंदा रखने के लिये दिया जाता है। यदि उसे खाना नहीं दिया जायेगा तो तुरंत ही कोमा में चले जाने से उसकी मौत संभव है। उसका ब्लड शुगर हमेशा 0.1 ही पाया जाता है, जबकि शुगर का लेवल 4.0 होना अति आवश्यक होता है। शरीर में एंजाइम के खत्म हो जाने के कारण शुगर के लेवल सही नहीं हो पाता। जन्म के समय से ही इस बच्ची को ग्लिकोजन स्टोरेज डिजीज टाइप 1बी नामक बीमारी है। खाने के साथ-साथ इस बच्ची को जिंदा रखने के लिये मशीनों का सहारा भी दिया गया है और इसी के सहारे इसकी सांसें चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here