अब आपके कपड़ों को धोते ही सूखा देगा यह अनोखा ड्रायर, जानें इसके बारे में

0
399
ड्रायर

 

कपड़े धोने के बाद में सबसे बड़ी समस्या उनको सुखाने की होती है, पर भारतवंशी एक अमेरिकन वैज्ञानिक ने हाल ही में इसका उपाय खोज लिया है और अब आपके कपड़े पलक झपकते ही सूख जाएंगे। असल में उस समय सबसे ज्यादा परेशानी होती, जब आप कहीं नए कपड़े पहनकर जा रहें होते हैं और आपके कपड़े गंदे हो जाते हैं। उस समय आप यह सोचते होंगे कि काश, कोई ऐसी चीज होती जो आपके कपड़ों को धोते ही सूखा देती, तो कितना अच्छा होता। हम आपको बता दें कि हाल ही में हुए एक नए वैज्ञानिक प्रयोग के तहत एक ऐसा ड्रायर तैयार किया गया है जो आपके कपड़ों को धोते ही सूखा देता है। इस उपकरण को भारतवंशी अमेरिकन वैज्ञानिक विरल पटेल ने बनाया है।

ड्रायरImage Source:

आपको हम बता दें कि विरल पटेल नामक यह वैज्ञानिक ओक रिज नेशनल लैबोरेटरी में शोधकर्ता है। यह अनोखा ड्रायर विरल और उनकी टीम ने मिलकर बनाया है। यह ड्रायर पारंपरिक ड्रायर के मुकाबले आधे समय में ही आपके कपड़ों को सूखा देता है। यही इस ड्रायर की खूबी है। इस ड्रायर की एक खूबी यह भी है कि इसमें बिजली की खपत भी पारंपरिक ड्रायर के मुकाबले 5 गुना कम होती है। पटेल इस अनोखे ड्रायर के बारे में बताते हैं कि इस ड्रायर में पारंपरिक ड्रायर की तरह पानी को हटाने के लिए गर्म हवा का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि यांत्रिक तरीके से कपड़े से पानी को हटाया जाता है। इस ड्रायर को अल्ट्रासोनिक ड्रायर नाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here