नोकिया ने लांच किया 1.60 लाख की कीमत वाला सोने का मोबाइल, लोग हुए हैरान

0
504
नोकिया

 

नोकिया का नाम आपने सुना ही होगा और इसके मोबाइल भी आपने यूज किये ही होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि नोकिया ने हाल ही में एक सोने का फोन भी निकाला है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस मोबाइल के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। आपको हम बता दें कि हाल ही में जर्मनी में हुए G20 सम्मलेन से ही यह नोकिया 3310 मोबाइल चर्चा में आया है। Caviar नामक एक रशियन कंपनी ने इस नोकिया 3310 मोबाइल को रीडिजाइन किया है। सोने से बने इस मोबाइल की कीमत 1 लाख 60 हजार रूपए है।

नोकियाImage Source:

आपको हम बता दें कि जर्मनी में हुए G20 सम्मलेन में पुतिन-ट्रंप की मीटिंग के सम्मान में इस मोबाइल का निर्माण किया गया था, इसलिए ही इस मोबाइल को लोग पुतिन-ट्रंप समिट एडिशन बता रहें हैं। इस मोबाइल के आकर को देखें तो इसके मॉडल को पूरी तरह से बदल दिया गया है। यह मोबाइल ग्रे कलर का है तथा इसके पीछे के ढक्कन पर एक गोल सोने का सिक्का लगा हुआ है। इस सिक्के पर ही ट्रंप-पुतिन की तस्वीर भी बनी हुई है। इस मोबाइल का निर्माण टिटैनियम और ब्लैक वेलवेट से हुआ है और यह मोबाइल रियल मोबाइल से भारी और मजबूत है। आपको हम यह भी बता दें कि इस मोबाइल को तैयार करते समय मोबाइल के फीचर से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर इस मोबाइल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अब देखना यह है कि कंपनी की ओर से ऐसा एक ही मोबाइल सेट रखा जाएगा या कंपनी आगे भी ऐसे मोबाइल सेट बनाएगी। इस मोबाइल की खासियत यह है कि यह नोकिया का मोबाइल होते हुए इसको एक रशियन कंपनी ने बनाया है। भारत की मुद्रा के हिसाब से इस मोबाइल की कीमत 1.60 लाख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here