रहस्य : आखिर क्यों धीरे-धीरे समुद्र में डूब रहा है यह शहर

0
568

क्या आपने कभी एक ऐसे शहर के बारे में सुना है, जो कि रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके समुद्र में डूबता जा रहा है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि मेक्सिको की खाड़ी में एक ऐसा शहर है जो कि धीरे-धीरे समुद्र में डूब रहा है। यहां पर समुद्र का पानी धीरे-धीरे इस शहर के हिस्से को निगलता जा रहा है। इस शहर की तस्वीरें आजकल सोशल साइट्स पर काफी वायरल होती जा रहीं हैं।

Katrina Rising Sea,rising sea,katrina,1Image Source:

एक सर्वे के अनुसार पिछले सौ साल में लुसियाना शहर के 1880 स्क्वेयर मील जगह पानी में डूब चुकी है। हालांकि इन शहरों को बचाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समुद्र से मुकाबला कौन कर सकता है।

Katrina Rising Sea,rising sea,katrina,2Image Source:

इस शहर में रहने वाले बुजुर्ग लोग बताते हैं कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने ही शहर के कई हिस्सों को डूबते हुए देखा है। रॉकी मोरल्स नाम के एक शख्स के मुताबिक एक जगह ऐसी भी थी, जहां पर वह अपने बचपन में हाइड एंड सीक खेला करते थे, वह जगह अब डूब चुकी है। यहां पर रहने वाले मछुआरे भी शहर छोड़ कर किसी और जगह बस चुके हैं।

Katrina Rising SeaImage Source:

ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर एक बड़ा समुद्री तूफान आ गया तो यह शहर पूरी तरह नष्ट हो सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार अगर छोटे-छोटे शहर पानी की चपेट में आ रहे हैं, तो ऐसे में न्यू ऑर्लिन्स के डूबने का खतरा भी बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here