11 वर्ष की इस किशोरी की आंखों से आंसू के स्थान पर निकल रही है रूई, डॉक्टर भी हैं चकि

0
300

आपने आंखों से खून निकलने की कई घटनाएं पढ़ी या सुनी हो होगी, पर हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक लड़की की आंखों से रूई निकल रही है। जी हां, हाल ही में यह घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर से सामने आई है। अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले पचखुरा गांव की निवासी 11 वर्षीय मानसी की आंखों से पिछले 15 दिन से रूई निकलने की घटना सामने आई है। इस लड़की के पिता गेंदलाल केवट इस घटना को भूत प्रेत से जोड़ कर देख रहें हैं, इसलिए वे मानसी को झाड़फूंक कराने में जुटे हुए हैं। गेंदलाल केवट के पड़ोसी लोग भी इस घटना को दैवीय प्रकोप या प्रेत प्रकोप समझ रहें हैं, इसलिए उन लोगों ने भी मानसी के घर से दूरी बना ली है।

image source :

आपको हम बता दें कि 11 वर्षीय मानसी छठी क्लास की स्टूडेंट है। उसकी आंखों से अब तक करीब 40 बार रूई की तरह रेशे निकल चुके हैं। मानसी के पिता एक किसान है और अभी तक उन्होंने किसी भी नेत्र विशेषज्ञ को मानसी को नहीं दिखाया है। शुरूआत में एक चिकित्सा शिविर में मानसी एक पिता ने उसकी आंखों को दिखाया था, पर स्थानीय डॉक्टर की कुछ समझ नहीं आया, इसलिए उसने किसी नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने को कहा, पर गेंदलाल केवट ने किसी भी आंखों के डॉक्टर को मानसी को नहीं दिखाया। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्ररोग विशेषज्ञ डीन डॉ. नवनीत सक्सेना का इस बीमारी के बारे में कहना है कि स्प्रिंग कटार नामक बीमारी के कारण ऐसा होता है और इसमें आंखों से धागा जैसा निकलता है। चिकित्सा जगत में इस परेशानी का इलाज है। दूसरी ओर नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक कहते है कि इस प्रकार की परेशानी विटामिन ए की मात्रा कम होने से होती है। इस बीमारी में आंख से सफेद स्त्राव होता है जो कि रूई की तरह लगता है। इस प्रकार से देखा जाए तो चिकित्सा जगत में इस बीमारी का इलाज हैं और जरूरत है लोगों को मानसी की आंखों का इलाज कराने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here