के. जे. वाई. पिल्लै नामक यह व्यक्ति करीब 60 बार बन चुका है सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति

0
324

वैसे तो राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद होता है इसलिए उसके चयन में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, पर आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहें हैं जो अब तक के अपने जीवन में 60 बार कार्यवाहक राष्ट्रपति बन चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 60 बार कार्यवाहक राष्ट्रपति रह चुका यह व्यक्ति एक भारतवंशी है। आपको हम बता दें कि इस व्यक्ति का नाम “के. जे. वाई. पिल्लै” है। के. जे. वाई. पिल्लै वर्तमान में 85 वर्ष के है और अब तक वे करीब 60 बार सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन चुके हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

image source :

के. जे. वाई. पिल्लै के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति का काम करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वे करीब 60 बार पहले भी राष्ट्रपति बन चुके हैं। आपको हम यहां यह भी बता दें कि के. जे. वाई. पिल्लै सिंगापुर की काउंसिल फॉर प्रेजिडेंशियल एडवाइजर्स के चेयरमैन भी हैं। सिंगापुर के संविधान के नियम के अनुसार जब कभी भी सिंगापुर के राष्ट्रपति विदेश दौरे पर होते हैं, तब सीपीए के चैयरमैन को ही देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर देश का संचालन करना होता है। यही कारण है कि के. जे. वाई. पिल्लै अब तक करीब 60 बार सिंगापुर के राष्ट्रपति बन चुके हैं। हाल ही में एक बार फिर से के. जे. वाई. पिल्लै को सिंगापुर का कार्यवाहक राष्ट्रपति का प्रभार दिया गया है। असल में राष्ट्रपति टोनी टैन केंग यैम का कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है, इसलिए अब उनका पद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में के. जे. वाई. पिल्लै को दिया गया है। के. जे. वाई. पिल्लै 2007 में 16 दिन के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति रहें हैं और हो सकता है वह इस बार अपना 16 दिन का यह रिकॉर्ड तोड़ दें, क्योंकि इस बार राष्ट्रपति चुनाव 23 सितंबर होने हैं। यदि इस तारीख को ही चुनाव संपन्न होते हैं, तो के. जे. वाई. पिल्लै के नाम यह एक अलग तरह का रिकॉर्ड बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here