हाल ही की एक घटना में चोर ने चुराएं गए एक पर्स को उसके मालिक को कोरियर कर लौटा दिया। जी हां, हाल ही में घटित हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया। लोग हैरत में हैं कि चोर आखिर किसी का पर्स चुरा कर वापस क्यों करेगा। असल में चोर ने जिस पर्स को चुराया था उसमें पर्स के मालिक की मां की तस्वीर रखी हुई थी। उस तस्वीर को देख कर चोर का दिल पसीज गया और चोर ने पर्स को उसके मालिक के पास कोरियर कर दिया।
image source:
आपको जानकारी के लिए हम बता दें कि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित अमर चौक निवासी मोहम्मद असलम का पर्स हाल ही में एक दिन चोरी हो गया था। बहुत ढूंढने पर भी वह नहीं मिला, पर एक दिन उसको एक कोरियर मिला और उसमें उसका अपना खोया हुआ पर्स मिल गया। यह कोरियर पर्स को चोरी करने वाले चोर ने ही भेजा था।
सबसे खास बात यह है कि पर्स में जितने खास दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि थे, वे भी चोर ने उस पर्स के साथ वापस कर दिए थे। मौ. असलम अपनी पत्नी के साथ फरीदाबाद उसका इलाज कराने के लिए गए थे। उस समय वह दिल्ली के सदर बाजार में भी गया थे, जहां उनकी जेब कट गई थी। यह घटना 25 जुलाई 2017 को घटी थी। इस घटना के 2 महीने बाद यानि सितम्वर 2017 में असलम को एक कोरियर मिला जिसमें सभी कागजों सहित उसका खोया हुआ पर्स भी था।
इस कोरियर में एक पत्र भी था, जिस पर एक नंबर लिखा हुआ था। असलम ने उस नंबर पर बात की तो बताया गया कि पर्स में आपकी मां की तस्वीर थी इसलिए यह पर्स आपको वापिस किया जा रहा है। चोर ने असलम से यह भी कहा कि मैं अपनी मां से बहुत प्रेम करता हूं। पर्स में आपकी मां की तस्वीर देखी तो मुझे भी अपनी मां की याद आ गई, इसलिए आपका पर्स मैंने आपको कोरियर कर दिया है। इस मामले को जिसने भी सुना वो हैरान रह गया।