अगले 50 वर्षों में आपके निजी जीवन से गायब हो जाएंगी ये वस्तुएं, जानें इनके बारे में

-

 

आज जिन वस्तुओं के बिना आप नहीं रह सकते हैं, वे अगले 50 वर्ष में आपके पास नहीं रहेंगी। जी हां, यह सच है असल में वर्तमान तकनीक इतनी तेजी से विकास कर रही है कि आज जो वस्तुएं हमारे जीवन के करीब हैं वे आने वाले समय में नहीं रह जाएंगी। आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही वस्तुओं के बारे में जानकारी दे रहें हैं, हालांकि ये वस्तुएं बहुत ही साधारण हैं और यह हमारे जीवन के करीब होने पर भी आने वाले समय में यह विलुप्त हो जाएंगी, ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता पर सच यही है, तो आइए जानते हैं इन वस्तुओं के बारे में।

1 – नोट –

Ransom of 50 lakh issued in the name of rahul gandhi and salman khanimage source:

नोट भले ही आज आपके पास हों, पर आने वाले समय में आपके पर्स में सिर्फ प्लास्टिक मनी ही रह जाएगी। असल में जिस प्रकार से इंटरनेट, मोबाइल तकनीक तथा प्लास्टिक मनी का उपयोग बढ़ रहा है उसको देखते हुए यही लगता है कि अगले 50 वर्षों में आपके पास नोट नहीं बल्कि प्लास्टिक मनी ही होगी।

2 – चश्मा –

Ransom of 50 lakh issued in the name of rahul gandhi and salman khanimage source:

वर्तमान में देखा जाए तो बहुत बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो आंखों पर चश्मे की जगह कॉन्‍टेक्‍ट लेंस का उपयोग करते हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ भी रही है। कॉन्‍टेक्‍ट लेंस देखने में भी आकर्षित लगते हैं, तो आने वाले 50 वर्षों में कॉन्‍टेक्‍ट लेंस ही चश्मे का स्थान ले लेंगे।

3 – चाबियां –

Ransom of 50 lakh issued in the name of rahul gandhi and salman khanimage source:

छोटे बड़े दरवाजों के लिए वर्तमान में “कार्ड रीडर” क्रेज चल पड़ा है और लोग इसको बड़ी संख्या में अपना रहें हैं। इसी प्रकार से गाड़ियों के लिए “सेल्फ स्टार्ट एंड लॉक सिस्टम” भी लोगों में खासा पसंद किया जा रहा है। इससे यही लगता है कि आने वाले 50 वर्षों के बाद चाबियों का जमाना खत्म हो जाएगा।

4 – डिब्‍बे वाला टीवी –

Ransom of 50 lakh issued in the name of rahul gandhi and salman khanimage source:

वर्तमान में एलसीडी तथा एलईडी का ज़माना है और लोगों में डब्बे वाले टीवी क्रेज ख़त्म होता जा रहा है आने वाले 50 वर्षों बाद डिब्‍बे वाला टीवी आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेगा।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments