सुबह के समय सभी को जल्दी रहती है। समय के अभाव में कई बार हमें नाश्ता बनाने का समय भी नहीं मिल पाता। इसलिए सुबह के नाश्ते में बनाएं टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर सैंडविच। इसे बनाना काफी आसान है और यह काफी पौष्टिक भी है। पालक और पनीर की फिलिंग होने के कारण यह सैंडविच ना सिर्फ हेल्दी, बल्कि काफी टेस्टी भी लगता है। इसलिए सुबह के नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर सैंडविच बनाएं और पूरे दिन ऊर्जावान रहें।
ध्यान दें
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
कितने लोगों के लिए : 1 – 2
समय : 15 से 30 मिनट
मील टाइप : वेज
जरूरी सामग्री
Image Source: http://vegrec.vegrecipesofindi.netdna-cdn.com/
3 कप पालक बारीक कटी हुई
2 कप पनीर कद्दूकस कर लें
8 ब्राउन ब्रेड
2 प्याज बारीक कटे हुए
3 हरी मिर्च बारीक कटी हुईं
लहसुन की 5 से 6 कलियां बारीक कटी हुईं
एक चम्मच चाट मसाला
स्वादानुसार नमक
मक्खन
पालक पनीर सैंडविच बनाने की विधि
गैस पर नॉन स्टिक पैन में मक्खन गर्म करें। इसमें लहसुन डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें।
लहसुन हल्का सुनहरा हो जाए तो इसमें हरी मिर्च और प्याज डालकर फ्राई करें।
जब प्याज सुनहरा हो जाए तो पैन में पालक डालकर चलाएं और एक मिनट तक पकाएं।
फिर इसमें पनीर डालकर 2 मिनट पकाएं।
अब चाट मसाला और नमक डालकर मिक्स करके गैस बंद कर दें।
इसके बाद ब्रेड के एक तरफ मक्खन लगाकर दूसरी तरफ पनीर-पालक का थोड़ा मिक्सचर रखकर ब्रेड पर फैलाएं। फिर ब्रेड का दूसरा स्लाइस मिक्सचर के ऊपर रखकर ढकें और ऊपर से मक्खन लगाएं।
इसी तरह सारे मिश्रण से ब्रेड तैयार कर लें। अब सभी सैंडविच को एक-एक करके ग्रिलर या सैंडविच मेकर में रखकर सेंक लें।
अगर आपके पास ग्रिलर या सैंडविच मेकर नहीं है तो नॉन स्टिक तवा गर्म करें और इस पर सैंडविच रखकर मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सेंककर प्लेट में निकालें।
तैयार हैं पालक पनीर सैंडविच। इन्हें सॉस या चटनी के साथ गर्मा-गरम सर्व करें।