अपने फैसले खुद लें और आत्मविश्वासी बनें

0
291

हममें से कई लोग रोज़ कुछ न कुछ नया करने की सोचते हैं, लेकिन क्या करना है और क्या नहीं बस यही नहीं सोच पाते। तब हम दूसरों की राय लेते हैं जो एक सामान्य सी बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप दूसरों से कब और कितनी सलाह लेते हैं? कहीं ऐसा तो नहीं कि दूसरों से सलाह लेते-लेते आपने खुद सोचना छोड़ दिया है। अगर हां, तो इससे आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

1Image Source: https://s3.amazonaws.com/

इसलिए अगर आप अपने फैसले खुद नहीं ले पाते या अकेले नतीजा लेने में आपको दिक्कत आती है तो यह सही नहीं है। इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। अगर आप खुद अपने फैसले लेना चाहते हैं तो ध्यान दें इन बातों पर –

हर छोटी-बड़ी बात के लिए दूसरों से सलाह लेना धीरे-धीरे आदत बन जाती है और हमारा दिमाग कोई भी काम दूसरों की सलाह के बिना नहीं कर पाता। आप दूसरों के विचारों को पूरी सहमती से मानने लगते हैं। फिर चाहे वह बात सही हो या गलत।

दूसरों की सलाह से मदद तो मिलती है, लेकिन जब हर बार आप ऐसा करते हैं तो यह आदत आप पर हावी होने लगती है और आप अपना आत्मविश्वास पूरी तरह से खोने लगते हैं। हर काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहने लगते हैं, ये बात परेशानियों की वजह बनती है। इस आदत से बचना चाहिए।

2Image Source: https://ireadiwriteilove.files.wordpress.com/

दूसरों से पूछ-पूछकर काम करने की आदत के कारण लक्ष्य के प्रति हमेशा संदेह बना रहता है। यह जरूरी तो नहीं कि सामने वाला हमेशा सही ही हो। दूसरों पर अधिक विश्वास करने से आप धोखे का शिकार बन सकते हैं या किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अपने निर्णय खुद लें। दूसरों पर आश्रित रहने से अच्छा है स्वयं पर विश्वास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here