यहां मौत के मातम में बुलाई जाती हैं स्ट्रिप डांसर्स

0
293

यदि किसी के घर में किसी प्रकार का मातम हो जाता है उनके घर में शोक की लहर छा जाती है। लोगों के आसूं रूकने का नाम ही नहीं लेते है। उनके दुख में सम्मलित होने के लिए लोगों का आना-जाना लग जाता है पर यदि मातम के समय में किसी स्ट्रिप डांसर्स को घर पर बुलाकर डांस कराया जाए तो आप को ये सुनकर कैसा महसूस होगा। पर ये बात सच है इस प्रकार की अनोखे रिवाज चीन में देखने को मिलते है।
चीन जैसे देश की बात की जाये तो वह हमेशा नये-नये कारनामों से चर्चित रहता है। पर इस प्रकार का अंदाज काफी हैरान करने वाला प्रतीत होता है।

death,chona.strip dance,Funeral Strippers ,Taiwan Show girls Strip For The Dead1Image Source:

चीन में बनाई गई इस नई परम्परा को वहां के लोग बाखूबी निभाते है। बताया जाता है इस पंरपरा का लागू करने के कारण लोगों के पास समय की कमी है। लोगों की भीड़ इकट्ठा करने के लिए यह अनोखी प्रथा बनाई गई है।

death,chona.strip dance,Funeral Strippers ,Taiwan Show girls Strip For The Dead2Image Source:

चीन के अलावा वहां के कुछ शहरों की शोक सभाओं में डांसर को बुलाया जाता है ये इसलिए किया जाता है ताकि वहां भीड़ जुट सके। क्योकिं आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो चुके हैं कि यहां के लोगों को किसी की खुशी या गम में शामिल होने का समय ही नहीं है ऐसे समय में जब किसी के घर पर दुख होता है तो शोकसभा में लोगों की भीड़ जमा करने के लिए डांसर्स बुलाई जाती है। जब ये डांसर शोकसभा में पहुचकर डांस करती है तो उनके डांस को देखने के लिये भारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
चीन के लोगों के लिए बनाया गया तरीका अच्छा है। इनके डांस करने के उंपरात कुछ पल के लिए ये लोग अपना गम भूल जाते है। और बाद में अपनी जिंदगी में व्यस्त हो नई खोज के लिए निकल पड़ते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here