बिजनेस करने का मौका- सलमान खान के साथ जुड़कर करें 1 लाख तक की कमाई

0
304

आज के बेरोजगार नवयुवकों के लिए वाहगजब.कॉम सबसे अच्छा ऑफर लेकर आ रहा है, जिसमें हम बता रहें हैं कि सलमन खान के साथ जुड़कर बिजनेस करने का सबसे बड़ा ऑफर। इसमें उठा सकते है आप पैसों का भरपूर फायदा। सलमान खान ने समाज सेवा के तौर पर और गरीब लोगों की मदद के लिए द सलमान खान फाउंडेशन नामक एक संस्था की स्थापना की है। जो “मनधाना इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड” के साथ “बीइंग ह्यूमन ब्रांड” के नाम से कपड़ों का व्यापार करती है। इसी ब्रांड के साथ आप सलमान खान के साथ भी जुड़ सकते हैं। जानें कैसे…

franchisee@mandhana1Image Source:

इस बिजनेस में होने वाले लाभ को यह संस्था गरीब बच्चों की मदद करने के लिए खर्च करती है। इससे गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ के लिए कई कार्य किए जाते है। यदि आप भी बीइंग ह्यूमन क्‍लॉथिंग ब्रांड का हिस्‍सा बनना चाहते है तो जान लें कि बीइंग ह्यूमन क्‍लॉथिंग देश भर में अपनी फ्रेंचाइजी देने की योजना बना रही है।

franchisee@mandhana2Image Source:

फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करने का तरीका
यदि आप बीइंग ह्यूमन के साथ जुड़कर इसका स्‍टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अप्‍लाई करना होगा। इसके लिए आप बीइंग ह्यूमन क्‍लॉथिंग की वेबसाइट पर जाएं जिसमें ओपन ए बीइंग ह्यूमन स्‍टोर का एक ऑपशन होगा। इस पर क्लिक करने से आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप पूरी जानकारी पाने के लिए franchisee@mandhana.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

कितने इन्‍वेस्‍टमेंट की होगी जरूरत
बीइंग ह्यूमन की फ्रेंचाइजी को खोलने के लिए फ्रेंचाइजी इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 60 से 80 लाख रुपए तक के खर्चे की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपके पास स्टोर खोलने के लिए 1000 स्‍कवॉयर फुट से लेकर 1800 स्‍कवॉयर फुट स्‍पेस होना चाहिए। इसके अलावा आपके द्वारा लिए जानें वाले स्टोर की जगह आपके लोकेशन के ऊपर भी निर्भर करती है।

क्‍या मिलेगा सपोर्ट
आपको स्टोर खोलने के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट तो यही होगा कि आप सीधे सलमान खान से जुड़े हैं। इनके नाम से ही आपका बिजनेस सबसे अच्छा साबित होगा। इसके अलावा सपोर्ट के तौर पर कंपनी आपको टैक्‍नीकल सपोर्ट, मार्केटिंग सपोर्ट, एडवरटाइजमेंट असिस्‍टेंस, सपोर्ट भी करेगी। जिससे स्‍टोर के ओपन होते ही आपकी सेल्‍स शुरू होने लगेगी।

जानें, कितनी होगी कमाई
franchiseindia.com के अनुसार, बीइंग ह्यूमन क्‍लॉथिंग की फ्रेंचाइजी लेने के बाद पहले साल में ही आपके इन्‍वेस्‍टमेंट का 15 से 20 फीसदी पैसा वापस मिलना शुरू हो जाएगा। जैसे आपने शुरू में 50 लाख की लागत लगाई है तो आपको पहले साल में कम से कम 7.5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। वहीं दूसरे साल में आपकी लागत बढ़कर 12 लाख के करीब पार कर सकती है। मतलब हर महीने आपको करीब 1लाख की कमाई होगी।

बिना इन्‍वेस्‍टमेंट के ये भी हैं मौके
अगर आपके पास इसे ओपन करने लिए पैसा नहीं है, पर रिटेल सेक्‍टर के बारे अच्छी खासी जानकारी और पूरा अनुभव है तो आप सलमान खान के बीइंग ह्यूमन के साथ तुरंत ही जुड़ सकते है। बीइंग ह्यूमन क्‍लॉथिंग में आपको मार्केटिंग एंड पीआर, बाइंग, सेल्‍स एंड ऑपरेशन्‍स, मर्चेंडाइजिंग, डिजाइन, गारमेंट टैक्‍नोलॉजी और स्‍टोर मैनेजमेंट में रहकर भी काम कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here