स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो आज की रात है जिन्दगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही नजर आएंगी। इस शो में सोनाक्षी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ बेटी बचाओ अभियान का सन्देश देंगी।
Image Source: http://bangladeshnewsupdate.com/
शो आज की रात है जिन्दगी में अमिताभ हर हफ्ते किसी नए सेलिब्रिटी के साथ नजर आते हैं। अब तक आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा और अजय देवगन शो पर आ चुके हैं। इस बार सोनाक्षी सिन्हा शो में चार चांद लगाने आ रही हैं।
Image Source: http://i.bollywoodmantra.com/
सूत्रों के अनुसार सोनाक्षी का कहना है कि देश में बेटों के पैदा होने पर खुशियां, जबकि बेटियों के पैदा होने पर निराशा का माहौल छा जाता है। इस तरह की धारणा को बदलने के लिए ही वे शो पर आ रही हैं। बेटियों के जन्म पर खुशी मनाई जाए, इस दिशा में यह छोटा मगर शक्तिशाली कदम है।
अमिताभ ने कहा कि वह भी एक बेटी के पिता हैं। उनके घर में पहली संतान बेटी थी। मेरी बेटी की पहली संतान भी बेटी थी और मेरे बेटे की पहली संतान भी बेटी ही है। मुझे गर्व है कि हमारे परिवार को बेटियों का आशीर्वाद मिला है। सोनाक्षी के इस कदम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। वह भी एक बेटी हैं और उनके मम्मी पापा को उन पर गर्व है।