23000 डॉलर में बिका टाइटेनिक से बचा बिस्किट

0
555

पुराने ऐंटीक सामानों के खरीददार ने हाल ही में टाइटेनिक जहाज में बचे बिस्किट को खरीदने के लिए हजारों डॉलर की कीमत अदा की है। टाइटेनिक जहाज के डूबने की घटना में बचे हुए एक बिस्किट के पैकेट की नीलामी इंग्लैंड में की गई, जिसमें इस बिस्किट को 23000 डॉलर की बोली पर नीलाम किया गया। अब तक किसी बिस्किट की बोली के लिए लगाई गई यह रकम सबसे ज्यादा है।

Biscuit of TitanicImage Source: http://www.jokingree.com/

टाइटेनिक जहाज के डूबने की घटना वर्ष 1912 में हुई थी। इस घटना में बचे एक बिस्किट को इंग्लैंड में नीलाम किया गया। जानकारी के अनुसार आटे से बने चौकार आकार वाले इस बिस्किट की लंबाई नौ से दस सेंटीमीटर है। टाइटेनिक हादसे के दौरान सुरक्षा नौका में रखे सामानों में यह बिस्किट भी रखा गया था। नीलामी आयोजित करने वाले ने कहा कि रक्षा नौका की सर्वाइकल किट में बिस्किट रखा हुआ था। जिसे पहले एक नवविवाहित जोड़े ने देखा। उन्होंने इसे निशानी के तौर पर वाटरप्रूफ बैग में रख लिया। दरअसल ये जोड़ा हनीमून के लिए कारपैथिया जहाज में सवार होकर न्यूयॉर्क के लिए निकला था।

इस जहाज को टाइटेनिक के डूबने के बाद बचाव अभियान में शामिल किया गया था। उसी दौरान उन्होंने यह बिस्किट संभाल कर रख लिया। जोड़े के पास इस बचाव अभियान की तस्वीरों का संग्रह भी है, जिसमें बिस्किट भी शामिल था।

नीलामी कर्ता के मुताबिक यह विश्व का सबसे बेशकीमती बिस्किट है। इसको नीलामी में ग्रीस के एक खरीददार ने खरीदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here