हमेशा सभी के दिलों में राज करेंगी साधना

0
527

फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइल आइकॉन मानी जानें वाली साधना अपनी खूबसूरती और हेयरस्टाइल के लिए पॉपुलर थीं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से हिन्दी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दीं। करीब 35 फिल्मों में अपनी अदाकारी से सिनेप्र‍ेमियों के दिलों पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्मों में ‘आरजू’, ‘मेरा साया’, ‘मेरे महबूब’, ‘लव इन शिमला’ और ‘वो कौन थी’, ‘वक्त’, ‘राजकुमार’ शामिल हैं।

Sadhana6Image Source:http://www.iaac.us

अपने चौड़े माथे को छुपाने के लिए साधना द्वारा कराई गई बालों की कटिंग ने एक फैशन का ट्रेंड ले लिया। यह साधना कट के नाम से मशहूर हो कर घर-घर में पहुंच गया। सभी ने इस स्टाइल को इतना पसंद किया कि 60 और 70 के दशक की हर लड़की उनके जैसा स्टाइल अपनाने लगी। इसी अदाओं और खूबसूरती के कारण साधना का नाम हिन्दी फिल्मों के इतिहास में टॉप एक्ट्रैस में लिया जाता रहा है।

Sadhana5Image Source:http://www.india-forums.com

साधना ने बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। आईफा-2002 में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। मशहूर फिल्म ‘वक्त’ और ‘वो कौन थी’, ‘लव इन शिमला’, ‘प्रेम पत्र’, ‘हम दोनों’, ‘आरजू’, ‘एक फूल दो माली’ जैसी शानदार फिल्में साधना के नाम से ही जानी जाती हैं। इसके अलावा ‘झुमका गिरा से बरेली के बाज़ार में’ जैसे गाने हर किसी की जुबान पर हैं।

Sadhana4Image Source:http://3.bp.blogspot.com/

फिल्मों से रिटायर होने के बाद साधना ने अपने चरित्र को यूं ही बनाए रखा जैसा कि लोग उन्हें स्वीकारना चाहते थे। वो कभी अपने चेहरे को लोगों के बीच नहीं लाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने कोई भी चरित्र भूमिकायें नहीं स्वीकार की और न ही इंटरव्यू के लिए तैयार हुईं। जिस रूप में उनको दर्शकों ने चाहा था वो उसी रूप में उनके दिलों में रहना चाहती थीं। ऐसे ही अपनी यादों को दे वो दुनियां से रुख्सत हो गई।

Sadhana2Image Source:http://media.indiatimes.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here