यदि कोई भी टाइम मशीन जैसी किसी चीज की बात करता है तो इस प्रकार की सभी बाते सिर्फ कहानियां ही लगती है पर यथार्थ यह है कि इस क्षेत्र में जो भी वैज्ञानिक गंभीरता से लगे हुए हैं वे इस बात को मानते हैं कि अपने समय से आगे या पीछे की यात्रा की जा सकती है। इस प्रकार की यात्राएं सार्वजानिक तौर पर कब हो सकेंगी यह तो समय ही बताएगा परंतु आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे लोगों के बारे में जिनको देख आप यकीन कर लेंगे की टाइम मशीन जैसी चीज होती है क्योंकि आज हम आपको जिन लोगों से मिलवा रहें हैं वो कभी इतिहास में जिंदा थे और आज भी हैं। आइये जानते हैं इन लोगों के बारे में।
1- व्लादिमीर पुतिन –
Image Source:
व्लादिमीर पुतिन को दुनिया जानती है, ये वर्तमान में भी रूस से राष्ट्रपति हैं और इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि पुतिन अब अमर हो चुके हैं। ऊपर के फोटो में 1920 की फोटो से लेकर 2015 की फोटो तक में पुतिन की शक्ल पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई देता है, जबकि 2015 में वे करीब 65 वर्ष की आयु के करीब के होंगे।
2- सिल्वेस्टर स्टेलोन –
Image Source:
इनको आज कौन नहीं जानता है, बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट कलाकार रहें हैं सिल्वेस्टर स्टेलोन लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि उनकी शक्ल 13वीं शताब्दी के ग्रेगरी 9th से हूबहू मिलती है।
3- निकोलस क्रेग –
Image Source:
यह भी हॉलीवुड के वर्तमान में बड़े कलाकार हैं पर इनकी यह 2011 की फोटो 1870 के एक व्यक्ति से बहुत मिलती हुई दिखाई देती है, क्यों, इस बात का तो कोई पता नहीं चल सका है। यह तस्वीर मिस्टर मोर्ड नामक एक व्यक्ति के पास है जो कि क्रेग को एक वैम्पायर बताते हुए कहते हैं कि क्रेग पिछले 150 सालों से ऐसे ही हैं।