अनोखा कानून – रोजे के दिनों में आप खाते-पीते पकड़े गए तो देना होगा जुर्माना और होगी 3 महीने जेल

0
387

 

शब-ए-बारात बीत गई है और अब इंतजार है रोजे आने का। ऐसे में नया कानून आया है जिसमें रोजे के दिनों में न तो होटल वाले खाना बना सकते हैं और न ही सिनेमा घर फिल्म दिखा सकते हैं। जी हां, हाल ही में ऐसा नया कानून बनाया है, जिसमें आप खुले में खाते-पीते पकड़े गए या फिल्म देखते हुए आपको पकड़ लिया गया, तो आपको 500 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। आपको हम इस कानून के बारे में बताने से पहले यह बता दें कि यह कानून भारत का नहीं है, बल्कि पाकिस्तान का है और इस कानून का नाम “एहतराम-ए-रमज़ान” है, जिसको पाकिस्तान सरकार ने भी मंजूरी दे दी है।

Image Source:

इस कानून के तहत यदि पाकिस्तान में कोई व्यक्ति खुलेआम खाता-पीता या बीड़ी-सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया, तो उसको जुर्माने के तौर पर 500 रूपए भरने होंगे तथा 3 महीने की सजा भी काटनी होगी। इसी प्रकार से होटल वालों को इस कानून के तहत 25 हजार रूपए तथा सिनेमा घर वालों को 5 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ेगा, मतलब पाकिस्तान में रोजे के दिनों में न तो आप बाहर खाने पीने जा सकते हैं और न ही मूवी देखने के लिए। पाक सरकार द्वारा मंजूरी देने के बाद में लोग इस कानून को “बेवकूफी” वाला कानून बता रहें हैं। इस कानून ने पाकिस्तान के 90 वर्षीय उस हिंदू व्यक्ति की याद फिर से जिंदा कर दी है जिसको लोगों ने सिर्फ इसलिए पीटा था, क्योंकि उसने इफ्तारी के समय से पहले खाना खा लिया था। अब यदि किसी भी अन्य धर्म के व्यक्ति को भीड़ घेर कर मार डाले, तो कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एहतराम-ए-रमज़ान नामक बिल वैसे भी उस देश ने बनाया है जिसमें दहशतगर्द खुलेआम घूमते है। अब देखना यह है कि रोजे के दिनों में यह कानून अपना कितना प्रभाव जनता पर रख सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here