इंटरनेट वर्तमान में युवाओं को न सिर्फ जागरूक कर रहा है, बल्कि वह उनको अपराध की ओर भी ले जा रहा है। जी हां, यह सच है। असल में इंटरनेट आज की युवा पीढ़ी के लिए उतना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है जितना की खाना-पीना आदि। लेकिन आज के दौर में साइबर क्राइम जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए यही पता लगता है कि इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी देश के युवाओं की है। आज हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे कार्यों के बारे में जिनको देश के युवा इंटरनेट पर ऑनलाइन सीख कर क्राइम की दुनिया में कदम रखते है, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
1 – सिम क्लोनिंग –
image source:
किसी के सिम को क्लोन कर किसी अन्य को कॉल करना या किसी आपराधिक कार्य को अंजाम देना सिम क्लोनिंग कहलाता है। आपको हम बता दें कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से आर्टिकल हैं जो कि सिम क्लोनिंग का कार्य बताते हैं, इसके अलावा इससे जुड़ी बहुत सी वीडियो भी आप इंटरनेट पर देख सकते हैं।
2 – साइट्स हैकिंग –
image source:
फिशिंग या साइट्स हैकिंग करना भी वर्तमान में बहुत ज्यादा हो रहा है और ऐसा करने वाले अधिकतर युवा ही हैं। फिशिंग के लिए भी कई आर्टिकल तथा ब्लॉग इंटरनेट पर उपलब्ध है और इससे जुड़े कई ट्यूटोरियल्स भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। इन चीजों को सीख कर ही युवा आपराधिक प्रवृत्ति की ओर बढ़ते हैं।
3 – क्रेडिट/डेबिट कार्ड हैकिंग –
image source:
इस अपराध को कर युवा लोगों को आर्थिक तौर पर चुना लगाते हैं। इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें लोगों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड हैक कर ट्रांजेक्शन की गई हो।
4 – फेक कॉलिंग –
image source:
इंटरनेशनल नंबरों का उपयोग कर व्हाट्स अप मैसेज करना या कॉल करना आदि संभव होता है, इसलिए बाहर से युवा ऐसा कर अन्य लोगों को परेशान करते हैं। ये नंबरों पर कॉल करने पर कोई उठाता भी नहीं हैं।