पतंजलि आटा नूडल्स मैगी से भी ज्यादा हानिकारक!

0
711

ऐसा लग रहा है मानो जैसे मैगी और नूडल्स का वक्त ही खराब चल रहा है। एक तरफ जहां पिछले साल सुर्खियों में छाई रही नेस्ले की मैगी का विवाद अभी सही से ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब बाबा रामदेव के पतंजिल आटा नूडल्स को मुश्किलों के बादलों ने घेरना शुरू कर दिया है। पतंजलि आटा नूडल्स, जिसको बाबा रामदेव ने मैगी पर चले विवादों के बाद लांच किया था। साथ ही अपने पतंजलि ब्रांड के इस आटा नूडल्स को पूरी तरह से सेफ बताकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अब बाबा रामदेव के बड़े-बड़े दावों की पोल मेरठ में हुई एक जांच में खुल गई है।

1Image Source: http://www.gravifynews.com/

पतंजलि आटा नूडल्स मेरठ में हुई एक जांच के बाद सवालों के घेरे में आ गया है। बता दें कि हाल ही में मेरठ के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन एफएसडीए की ओर से पतंजलि आटा नूडल्स की जांच की गई थी। जिसमें नूडल्स के मानकों में कमी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक आटा नूडल्स में कई ऐसे तत्व पाए गये हैं जो काफी हानिकारक हैं। वहीं आपको जानकर सबसे ज्यादा हैरानी तब होगी जब आप यह सुनेंगे कि पतंजलि के आटा नूडल्स में मिलने वाले हानिकारक तत्वों ने नेस्ले की मैगी और येप्पी नूडल्स को भी पछाड़ दिया है।

2Image Source: http://www.samakal.net/

जी हां, आटा नूडल्स में मैगी और येप्पी यानी की अन्य नूडल्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा ऐश की मात्रा है। हालांकि पतंजलि इसको पूरी तरह से सेफ बताने का दावा करती आई है। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन एफएसडीए ने जांच में पाया है कि इस नूडल्स में मानकों से तीन गुना ज्यादा ऐश की मात्रा है, जो कि अन्य की तुलना में काफी ज्यादा है।

बता दें कि 5 फरवरी को मेरठ से पतंजलि नूडल्स, मैगी नूडल्स और येप्पी नूडल्स के सैंपल जांच के लिए इकट्ठे किए गये थे। जिसकी रिपोर्ट अभी शनिवार को ही सामने आई है। बीते दिनों देखा गया था कि सबकी पसंदीदा मैगी के विवादों में आने पर बाबा रामदेव ने भी काफी चुटकी ली थी, लेकिन अब जबकि बाबा रामदेव के आटा नूडल्स ही सवालों के घेरे में हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि बाबा रामदेव इस पर क्या बोलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here