टेस्ट ट्यूब तकनीक की मदद से अब पैदा होंगे पिल्ले

-

टेस्ट ट्यूब बेबी विज्ञान का ऐसा चमत्कार है जिससे इंसान को बहुत फायदा पहुंचा है, लेकिन इस बार वैज्ञानिकों ने पहली बार टेस्ट ट्यूब तकनीक की मदद से पिल्लों को जन्म दिया है। इस तकनीक के द्वारा वैज्ञानिकों ने 7 पिल्लों का जन्म कराया है।

https://www.youtube.com/watch?v=WKkFf_1p79o

Videos Source: https://www.youtube.com

अमेरीकी वैज्ञानिकों ने इस मुश्किल काम को पूरा करके दिखाया है। इसे मेडिकल साइंस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस तकनीक की सहायता से भविष्य में कुत्तों और मनुष्यों में होने वाली कई तरह की बीमारियों को ख़त्म किया जा सकता है।

world first test tube technique born pupies4Image Source: http://news.asiaone.com/

विज्ञान की इस सफलता से भविष्य में लुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इससे आनुवांशिक बीमारियों को खत्म करने की दिशा में भी सफलता मिलेगी। कुत्तों और मनुष्य में ऐसी 350 आनुवांशिक बीमारियां होती हैं जिनका इलाज इस तकनीक की सफलता के बाद मुमकिन हो पायेगा। टेस्ट ट्यूब तकनीक के आविष्कार के बाद इंसानों को इससे बहुत फायदा हुआ, लेकिन मेडिकल साइंस के इस प्रयास से अब जानवरों को भी लाभ होगा। ऐसी प्रजातियां जो दुनिया से धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं उन्हें बचाने की दिशा में यह एक कारगार कदम है।

world first test tube technique born pupies3Image Source: http://media3.s-nbcnews.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments