अब पोस्ट ऑफिस होगा आपकी जेब के अंदर

0
472

देखा जाये तो पोस्ट ऑफिस को कुछ लोग बैंक से अच्छा मानते हैं। आज के डिजिटलाइजेशन के दौर में चिट्ठियों का दौर तो अब खत्म सा हो गया है, पर पोस्ट ऑफिस की वित्तीय सेवाएं आज भी लोगों को बहुत फ़ायदा पहुंचा रही हैं। यही कारण है कि आज भी बहुत से लोगों को अपने धन को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्कीमों में लगाना पसंद है। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब पोस्ट ऑफिस भी हाईटेक हो गया है ताकि उसके ग्राहकों को भी अधिक सुविधा मिले और उनको पोस्ट ऑफिस के चक्कर ना लगाने पड़ें।

असल में पोस्ट ऑफिस ने एक ऐप लांच किया है, जिसके जरिये आप पोस्ट ऑफिस गये बिना ही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आपके पास यदि विंडोज या एंड्रायड वर्जन का फोन है तो आप इस ऐप को गूगल प्ले या विन्डोज़ स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस ऐप में आपको कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी और इनका लाभ आप कैसे ले सकते हैं।

post info1Image Source:

नजदीक के पोस्ट ऑफिस को कर सकते हैं सर्च-
अगर आपको अपने आस-पास के पोस्ट ऑफिस की जानकारी नहीं है तो इस ऐप के जरिये आप इसे सर्च कर सकते हैं। आपको उस पोस्ट ऑफिस का पिन नंबर और फ़ोन नंबर भी मिलेगा।

मोबाइल से ट्रैक कर सकते हैं पार्सल –
यदि आपने पोस्ट ऑफिस में कोई पार्सल या स्पीड पोस्ट बुक किया है तो आप उसको अपने मोबाइल पर ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग अमाउंट भी देख सकते हैं।

post info - Copy

जान सकेंगे सेविंग स्कीम पर इंट्रेस्ट-
पोस्ट ऑफिस की किस सेविंग स्कीम में आपको कितना इंट्रेस्ट मिलेगा, आप इस ऐप के जरिये जान सकते हैं। इसके अलावा नई स्कीमों की जानकारी भी आपको यहां मिल जायेगी।

कर सकते हैं ई-मनी आर्डर बुक-
इस ऐप के जरिये आप इलेक्ट्रॉनिक मनी आर्डर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाकर फार्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसके लिए फ़ोन पर ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आपने यदि कोई मनी ऑर्डर भेजा है तो आप उसको भी ट्रैक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here