वाट्स ऐप में भूल कर भी ओपन न करें ऐसे मैसेज

0
329

आज बड़ी संख्या में लोग वाट्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के साथ बढ़ रही है लोगों में असुरक्षा। असल में साइबर क्रिमिनल से लेकर हैकर्स तक की नज़र वाट्स ऐप का यूज करने वाले लोगों पर पड़ चुकी है। इसलिए लोग आजकल बड़ी संख्या में हैकर्स का शिकार बन रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप कभी इस प्रकार की समस्याओं का शिकार न बनें। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ इस प्रकार के टिप्स जो आपको हमेशा सुरक्षित रखेंगे।

वायरस से रहें सावधान-
आपने कभी गौर किया होगा कि आपको कभी-कभी इस प्रकार के ईमेल्स आते हैं जिनमें किसी विशेष प्रकार की ऑडियो या नोटिफिकेशन देने की बात की गई होती है। असल में यह ईमेल्स वाट्स ऐप ईमेल्स एड्रेस से नहीं आते हैं। इनको शातिर लोगों द्वारा बड़ी ही कारीगरी से तैयार किया गया होता है। इस प्रकार के ईमेल्स को देखने पर लगता है कि यह वाट्स ऐप की ओर से आया है। असल में इनका एड्रेस ही इस प्रकार का होता है जिसको देखने पर लगता है कि यह नोटिफिकेशन वॉट्स ऐप की तरफ से आया है। वास्तव में इनका वाट्स ऐप के साथ कोई लेना-देना नहीं होता है। इस प्रकार के ईमेल्स को खोलने से आप हमेशा ही बचें और इनके साथ आई अटैचमेंट को डाउनलोड न करें क्योंकि ऐसा करते ही आपकी प्राईवेसी और सिक्योरिटी में सेंध लग सकती है।

WHATSAPP1Image Source:

यहां छुपा होता है वायरस-
सिक्यॉरिटी फर्म कॉमोडो के अनुसार हर मैसेज के साथ कंप्रेस की हुई एक फाइल भी होती है। असल में यही वह जगह होती है जहां पर वायरस छुपा हुआ होता है। यह न केवल कंप्यूटर को करप्ट कर सकने में सक्षम होता है, बल्कि आपकी फाइलों को भी एक्सेस कर सकता है। इसलिए हम आपको यही सलाह देते हैं कि यदि कभी आपके पास ऐसे ईमेल आएं तो उसको ओपन न करें।

WHATSAPP2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here