इन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो एक हादसे का है जिसमे कुछ लोग बिलिडिंग के गिर रहे बच्चे को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे से बना हुआ है। इस क्लीप में आप देखेंगे कि कैसे कुछ लोग हाथ में चादर पकड़े इमारत के ऊपरी तरफ देख रहे हैं। जिसके कुछ देर बाद एक बच्चा ऊपर से गिरता है जिसे लोग पकड़ लेते है। आपको बता दें कि यह वीडियो चीन का है, जहां पर एक इमारत की छठी मंजिल पर एक छोटा बच्चा लटका हुआ था और उसी को बचाने के लिए ये लोग नीचे चादर पकड़े खड़े थे। हालांकि सही समय पर लोगों ने सही कार्य कर बच्चे की जान बचा ली, वरना परिणाम और भी बूरा हो सकता था। हादसे की इस सीसीटीवी क्लीप को CGTN वेडसाइट द्वारा शेयर किया गया है।
अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमे साफ देखा जा रहा हैं कि एक शख्स का ध्यान अचानक ऊपर की ओर जाता है, जहां वह एक बच्चे को लटकता देखता है। वह शख्स जरा भी देर न करते हुए एक चादर लेकर पहुंच जाता है। इस दौरान कुछ और लोग भी मदद के लिए आगे आ जाते है और चादर पकड़ कर खड़े हो जाते है। कुछ ही समय बाद बच्चा नीचे गिरता और लोग लपक कर उसे पकड़ लेते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे को केवल टांग में फ्रैक्चर आया है। इसके अलावा को अन्य गंभीर चोट नही आई है। यह घटना बीती 22 मई को चीन के हांग्जशू की
Couriers, residents save boy from sixth-story fall in east China pic.twitter.com/4YmDRctmQw
— CGTN (@CGTNOfficial) May 23, 2018