जानें नमक के कुछ किफायती इस्तेमाल के बारे में

0
295

अधिकतर लोग मानते हैं कि नमक को केवल स्वाद के ही लिए प्रयोग में लाया जाता है पर ऐसा नहीं है नमक से कई काम किए जा सकते हैं।

नमक से कॉफी का स्वाद बढ़ाएं- कभी नमक को कॉफी में डाल कर देखें। हैरान मत होइए इससे आपकी कॉफी खराब नहीं होगी बल्कि कॉफी का स्वाद और अच्छा हो जाएगा।

CoffeeImage Source: http://www.legalreader.com/

आर्टीफीशियल फूलों की सफाई- अगर आपको घर में सजे आर्टीफीशियल फूलों को साफ करने में दिक्कत होती है तो नमक को गर्म पानी डालें और फिर उस पानी से आर्टीफीशियल फूलों को साफ करें। आपके फूलों की सभी धूल हट जाएगी।

FlowerImage Source: https://robtiller.files.wordpress.com

कीड़ों के काटने पर- यदि आपको कभी कोई कीड़ा काट ले तो आप उस स्थान पर नमक पानी का घोल लगाएं। इससे आपका घाव ठीक हो जाएगा।यदि कभी आपको मधुमक्खी काटे तो भी ऐसा ही करें। इससे आपकी जलन और दर्द दोनों कम हो जाएंगे।

salt on handImage Source: http://rasaspa.com/

लंबे समय तक चलाएं झाडू़- अगर आप नई झाड़ू को नमक के पानी में 20 मिनट डूबो कर रखें और उसके बाद उसका इस्तेमाल करें तो आपकी झाडू़ लंबे समय तक चलेगी।

broomImage Source: https://upload.wikimedia.org

अंडे की ताजगी देखें- अगर आप भी अंडे की ताजगी को लेकर परेशान रहती हैं तो अब आप पता लगा सकती हैं कि अंडा ज्यादा पुराना है या नहीं। सबसे पहले ठंडे पानी में अंडे को रखें और उसमें दो चम्मच नमक डाल दें। अगर अंडा नीचे बैठ जाता है तो वह ताजा है और अगर पानी में तैरने लगता है तो वह पुराना है।

egg testingImage Source: http://i.ytimg.com/

जूतों की बदबू करेगा दूर- आगर आपके जूतों से या जुराबों से भी बहुत बदबू आती है तो आप जूतों और जुराबों में हल्का सा नमक छिड़क दें और उसे दिनभर सूखने के लिए रख दें। इससे आपके जूतों या जुराबों से बदबू नहीं आएगी। सारी बदबू नमक सोख लेगा।

FootwearsImage Source: http://itoday.com/

दाग हटाने के लिए- अगर कभी आपके कपड़ों में किसी भी तरह के दाग लग जाएं तो तुरंत दाग पर हल्के गर्म पानी में नमक डालकर लगाएं और कुछ देर पानी में ही कपड़े को छोड़ दें। इससे काफी हद तक दाग मिट जाएगा। इसी तरह लिपिस्टक के दाग को गिलास से आसानी से हटाने के लिए गिलास को धोने से पहले लिपिस्टक वाली जगह पर नमक लगा दें और उसके बाद उसे धो दें। दाग तुरंत हट जाएगा।

clothesImage Source: http://www.yezidisinternational.org/

सलाद को लंबे समय तक रखें ताजा- अगर आपके घर में कोई पार्टी है और आप चाहते हैं कि आपका सलाद लंबे समय तक फ्रेश लगे तो उसमें हल्का सा नमक छिड़क दें। इससे सलाद काफी समय तक ताजा लगेगा और उसका स्वाद भी बढ़ जाएगा।

SaladImage Source: https://mcdonalds.com.au

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here