दुल्हन ने पहनाई माला और हो गई दूल्हे की मौत, जानें क्या था पूरा मामला

0
485
दुल्हन

 

हिंदू रीति रिवाज की शादियों में दूल्हे-दुल्हन द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाने की प्रथा और परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इस परंपरा को दोनों द्वारा एक दूसरे को पूर्ण रूप से स्वीकार करने के प्रतीक रूप में किया जाता रहा है। हाल ही में जब यह परम्परा की जा रही थी तो अचानक एक ऐसा हादसा हो गया जिसके कारण सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल जब दुल्हन द्वारा दूल्हे को जयमाला पहनाई गई तो अचानक दूल्हे की मौत हो गई। शादी में दूल्हे की मौत हो जाने से चारों और हड़कंप मच गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे अचानक दूल्हे की मौत हो गई। आइये अब आपको बताते हैं इस घटना के अंदर का सच।

दूल्हे को आया था हार्ट अटैक

दूल्हे को आया था हार्ट अटैकImage source:

असल में जब दूल्हे को दुल्हन जयमाला पहना रही थी तो अचानक ही दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान दूल्हा अचानक से दुल्हन के आगे की ओर झटका खा कर गिर पड़ा तथा इसके बाद वह पीछे की और गिर गया। सभी लोग बदहवास होकर इस दृश्य को देखने लगें। कुछ लोग दौड़ कर पानी लाये तथा दूल्हे को पानी के छींटे देकर उठाने लगें। काफी कोशिशों के बाद जब दूल्हे के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तब लोग दूल्हे को लेकर अस्पताल पहुचें। वहां डाक्टरों ने बताया कि दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया था और इसी के साथ डाक्टरों ने दूल्हे की मौत की भी पुष्टि कर दी। यह घटना पंजाब के मोगा शहर के परवाना नगर के निवासी सौरभ खेड़ा की है। सौरभ की शादी फिरोजपुर रोड के एक बैकेट हॉल में चल रही थी और जयमाला के दौरान अचानक ही हार्ट अटैक आने के बाद सौरभ की मौत हो गई।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here