नाइजीरिया के उत्तरी पूर्वी शहर योला में हुआ धमाका, 32 की मौत

0
310

पेरिस के बाद अब नाइजीरिया के उत्तरी पूर्वी शहर योला के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में मंगलवार रात बम धमाके हुए है। इस घटना में 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हुए हैं। सुनने में आया है कि विस्फोट रात करीब आठ बजे एक मोटर पार्क में हुआ था।

NigeraImage Source: http://images.jagran.com/

एक चश्मदीद ने बताया है कि इस धमाके के समय बाजार में काफी भीड़ थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बोर्नो में आतंकी हमला हुआ है। अपने एक बयान में अमेरिका ने कहा है कि अभी तक किसी व्यक्ति या आंतकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन नाइजीरिया की रेड क्रॉस और नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इन धमाकों के पीछे आतंकी संगठन बोको हरम का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है। नेमा के रीजनल स्पोक्सपर्सन अल हाजी सा अद बेलो के मुताबिक, बोको हरम ने कुछ हफ़्ते पहले ही चैड, नाइजर और कैमरून शहरों में आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया है। इससे पहले अक्टूबर में बोको हरम ने योला और मैदुगुरी में हमला किया था, जिसमें 37 लोगों की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here