फ्लोरिडा में एक बेरोज़गार ने कमाए 96 करोड़

0
386

मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। ये मात्र कहावत नहीं हैं बल्कि फ्लोरिडा में एक आदमी ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। ग्लेन बर्जर नाम के इस बेरोज़गार युवक ने पैसे कमाने का एक अद्भुत और अनोखा तरीका अपनाया। उसने गोल्फ ग्राउंड के पास बने तालाब से गेंद चुराकर बेचना शुरू किया। इस काम को उसने 14 वर्षो तक किया। धीरे धीरे उसे आत्मग्लानि होने लगी और उसने इसी काम को साफ और अच्छी नियत से करने का फैसला लिया। अब उसने तालाब से गेंदे चोरी करने की बजाय तालाब को साफ कर गेंदों को बेचना शुरू किया और देखते ही देखते इस व्यक्ति ने इसी काम से करीब 15 मिलियन डालर की धनराशि कमाई।

Video Source: https://www.youtube.com

सोच ही आदमी को एक अच्छा व्यक्ति बना सकती है और सोच से ही व्यक्ति बुराई के रास्ते को अपनाता है। इस व्यक्ति ने अपने पक्के इरादे और लग्न के दम पर ही एक छोटे से काम से करोड़ों रूपये कमा लिए। बड़े अक्सर कहा करते हैं कि कोई छोटा काम भी साफ नियत से किया जाए तो आदमी सब कुछ हासिल कर सकता है। शुरु में ग्लेन इन गेंदों को एक या दो डॉलर में बेचा करता था। अब ग्लेन इन्हीं गेंदों को बेचते-बेचते करोड़पति बन गया है। इसी काम के बल पर ग्लेन ने 15 मिलियन डॉलर की राशि इकट्ठा कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here