स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक भूलने पर उसे ऐसे करें अनलॉक

0
552

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फ़ोन का पैटर्न लॉक चेंज करते हैं और फोन लॉक करने के बाद इसका पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। जिसके बाद फ़ोन लॉक हो जाता है और उसे दोबारा से अनलॉक करने में काफी दिक्कत आती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता रहता है तो हम आपको आपके एंड्रॉइड फ़ोन को अनलॉक करने का एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद आप खुद ही अपना फ़ोन अनलॉक कर पाएंगे।

स्टेप नंबर 1

samsung-security-flaw-allows-attackers-to-bypass-lock-screenImage Source :http://zdnet1.cbsistatic.com/

अगर आपका स्मार्ट फ़ोन अनलॉक हो गया है तो सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन को स्विच ऑफ कर दें।

स्टेप नंबर 2

2_-power-botton_146037647Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

अब फोन का होम स्क्रीन बटन और अप वॉल्यूम बटन एक साथ दबाएं।

स्टेप नंबर 3

3_-step-3_1460376472Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

अब आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन में 5 ऑप्शन्स नज़र आएंगे –

1) रीबूट डेटा

2) वाइप डेटा/ फैक्टरी रिसेट

3) इंस्टॉल अपडेट

4) पावर डाउन

5) एडवांस्ड ऑप्शंस

इन सब में से वाइप डेटा/ फैक्टरी रिसेट ऑप्शन को चुनें।

स्टेप नंबर 4

4_-step-4_1460376472Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

वाइप डेटा/ फैक्टरी रिसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद, इसे ओके करें।

नोट- ये सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद आपके स्मार्ट फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। कॉन्टेक्ट्स, पिक्चर्स, वीडियो आदि सब कुछ।

इसलिए ये सभी स्टेप्स पूरे करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें।

स्टेप नंबर 5

5_-samsung-smartphone_146Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

स्टेप नंबर 4 पूरा होने में कुछ देर का वक्त लग सकता है, लेकिन जब स्टेप 4 पूरा हो जाए तब फ़ोन को री स्टार्ट करें। जब फ़ोन दोबारा से स्विच ऑन होगा तब वह आपको फिर से अनलॉक मिलेगा।

इसलिए अगर अब की बार आप अपने फोन का पैटर्न लॉक बदल कर भूल जाएं तो इन आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने फोन को फिर से अनलॉक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here