महाराष्ट्र के लोगों की प्यास बुझाने पहुंची ‘वाटर ट्रेन’

0
454

महाराष्ट्र में पड़े भारी सूखे से वहां के लोग काफी परेशान हैं। वहीं राज्य सरकार व रेलवे ने इन प्रभावित क्षेत्रों के हालात को गंभीरता से लेते हुए लातूर के लोगों की प्यास बुझाने के लिये पानी से भरी एक ट्रेन लातूर भेजी है। दस वैगन की इस ट्रेन के हर टैंकर में करीब 50,000 लीटर पानी है। इस तरह से वाटर एक्सप्रेस 5 लाख लीटर पानी लेकर लातूर पहुंची है।

water-train-in-maharashtra-2Image Source :http://images.financialexpress.com/

महाराष्ट्र के लातूर में पड़े सूखे से लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है। लोग पानी की एक-एक बूंद के लिये यहां-वहां भटक रहे हैं। यहां के कुछ जिलों के हालात तो इतने खराब हैं कि लोगों को पीने के पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो पा रही है। इस हालत को देखते हुये राज्य सरकार  ने पानी से भरे 10 वैगन को ट्रेन द्वारा लातूर के लिये रवाना किया था, जो मंगलवार सुबह यहां पहुंच गई। लोगों तक पानी पहुंचाने से पहले पानी को अच्छी तरह से साफ किया जायेगा तब इस पानी के द्वारा वहां के लोगों की प्यास बुझायी जायेगी। सूखे की स्थिति को देखते हुये लातूर में धारा 144 लागू है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वहां के हालात को देखते हुये पूरी मदद करने के लिये आगे आते हुये कहा है कि हम लातूर को पानी देंगे और हर संभव मदद भी करेंगे।

महाराष्ट्र में पड़े सूखे की समस्या को देखते हुये रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि 50 टैंक वैगन लातूर के लिए भेज दिये गये हैं। इसके बाद 50 वैगन वाली दूसरी ट्रेन से 15 अप्रैल के आस-पास दोबारा पानी भेजे जाने की संभावना है। वहां के हालात के मुताबिक इसी तरह के फेरे से पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोटा वर्कशाप को 50-50 टैंक वैगन वाली दो मालगाड़ियां मिली हैं और हालात के मुताबिक इनके फेरे तय किए जाएंगे।

water-train-in-maharashtra3Image Source :http://static.dnaindia.com/

बता दें कि महाराष्ट्र में पानी की सप्लाई के लिए जो मालगाड़ियां कोटा से मंगाई गई हैं उन वैगन में कभी डीजल और पेट्रोल की ढुलाई हुआ करती थी। आज के हालात को देखते हुये इनका उपयोग पानी की सप्लाई के लिए किया जा रहा है। पानी की सप्लाइ करने से पहले सभी डिब्बों को भाप से अच्छी तरह धोय़ा गया है और पूरी तरह से साफ हो जाने के बाद ही इसमें पानी भरकर लातूर लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here