महज 66 रूपए की शादी बन गई 23 लाख की, जानें कैसे

0
382

 

 बहुत से काम छोटे स्तर पर शुरू किए जाते हैं पर अचानक ही वे बड़े स्तर के कार्य बन कर दुनिया को चकित कर देते हैं। हालही में हुई एक शादी भी इसी प्रकार से महज 1 डॉलर में हुई थी, पर वर्तमान में इसकी पार्टी में 23 लाख का खर्च आया है। जी हां, यह सच है कि आज हम आपको जिस शादी की जानकारी देने जा रहें हैं वह महज 66 रूपए में पूरी हो गई थी, पर इस शादी की पार्टी में 23 लाख का खर्च आया है, आइए जानते हैं इस बारे में….

 

image source:

 

यह शादी पिछले महीने कीनिया में हुई और इस शादी को करने वाले कपल का नाम “विल्सन और एन मुटुरा” है। असल में यह दोनों गरीब तबके से ताल्लुक रखते हैं, कई बार गरीबी के कारण ही इनको अपनी शादी टालनी भी पड़ी थी। इसके बाद में इन्होंने अंततः शादी करने का निर्णय लिया और एक दूसरे को स्टील की अंगूठी पहना कर शादी की। इस शादी की चर्चा खूब हुई, जिसके बाद में यह शादी लोगों के दिलों में गरीब लोगों के प्रति एक सहानुभूति लेकर आई। इसलिए कीनिया ने कुछ लोगों ने इस कपल की शादी की पार्टी बीते वैलेंटाइन डे को करने के बारे में सोचा ताकि इस कपल को अपनी शादी की एक सुखद अनुभूति हो और इसीलिए बहुत से लोगों ने चंदा दिया। जबकि शादी को करवाने वाली एक कंपनी ने भी इस कार्य में अपना पूरा सहयोग दिया, जिसके बाद इस कपल की शादी की पार्टी को अच्छे से मनाया गया और इस पार्टी में करीब 23 लाख का खर्चा आया।

अब कीनिया के बहुत से लोग कह रहे हैं इतना पैसा खर्च करने की अपेक्षा इस कपल की आर्थिक मदद की जाती तो ज्यादा अच्छा होता। इस बारे में शादी की पार्टी व्यवस्थित करने वाली कंपनी के अधिाकरी का कहना है कि इस जोड़े की मदद के लिए सभी के द्वारा पहले ही की जा चुकी है और यह पार्टी बस यादगार बनाने के लिए ही रखी गई थी। तो इस प्रकार बहुत से खुले दिल के लोगों के कारण महज 1 डॉलर में की गई यह शादी अब 23 लाख की शादी बन चुकी है। आज के दौर में जरूरतमंद लोगों के कामों में भागीदारी करके वाले लोगों की ही जरूरत समाज को हैं ताकि गरीबों के जीवन को सुखद और आनंदित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here