हेल्दियन्स नामक यह स्मार्टफोन ऐप आपको देगा स्वास्थ्य की जानकारी, जानें इसके बारे में

-

हाल ही में भारत की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा एप बनाया है जिसकी सहायता से आप अपने स्वास्थ्य की जानकारी पा सकते हैं। जैसा की आप जानते ही हैं कि वर्तमान समय में स्मार्टफोन प्रत्येक व्यक्ति रखता ही है और आज के समय में स्मार्टफोन रखना जरूरी भी है। इसी बात को ध्यान में रखकर भारत के गुरुग्राम स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप बनाया है जिसकी सहायता से आप अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपनी बीमारी, उसके लक्षणों तथा अपनी जीवन शैली में छिपी विकृतियों को जान सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्दियन्स नामक इस ऐप की मदद से अपने शरीर के वजन तथा ब्लड प्रेशर जैसी चीजों का पता भी लगा सकते हैं। इस ऐप की एक खूबी यह भी है कि यह ऐप भविष्य के लिए आपके सभी जांच परिणामों को संग्रहित भी करता है। यह ऐप आपको मेडिकल परामर्श लेने तथा अपने शरीर की जरूरी जांच कराने की सलाह भी देता है।

Healthians app to keep you fit and healthyimage source:

हेल्दियन्स ऐप के संस्थापक दीपक साहनी इस ऐप के बारे में बताते हुए कहते हैं कि 8220 हेल्दियन्स नामक इस ऐप में आप एक क्लिक कि सहायता से अपने स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि हेल्दियन्स ऐप के फीचर भी कुछ इस प्रकार के हैं जो की आपकी अप्रत्यक्ष बीमारियों का लगाने में आपकी मदद करते हैं। यह ऐप उपयोगकर्ता की जीवन शैली के आधार पर उसके खानपान को भी सही करने की सलाह देता है।

दीपक साहनी ने आगे यह भी बताया कि इस ऐप के सभी उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि इस ऐप की जानकारी सिस्टम जनित है, इसलिए रोग की सही पहचान के लिए उपयोगकर्ताओं को डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इस प्रकार से देखा जाएं तो आज के समय में आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से ही अपनी बीमारियों का पता लगा सकते हैं तथा सही सलाह पा सकते हैं। स्मार्टफोन की यह हेल्दियन्स ऐप आज के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है, तो आप भी अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कीजिये इस ऐप को और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिये।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments