हैप्पी बर्थ-डे अभिषेक बच्चन

0
375

अभिषेक बच्चन का नाम ही अपने आप में काफी है। एक बेहतरीन बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ-साथ अभिषेक फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन की छत्रछाया में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। आज उनका जन्मदिन है। 5 फरवरी 1976 को अभिषेक का जन्म मुंबई में हुई था।

उनके पिता को जहां सदी का महानायक कहा जाता है, वहीं उनकी माता जया बच्चन एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। 20 अप्रैल 2007 को मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन की शादी हुई। उनकी एक तीन साल की बेटी आराध्या भी है।

1Image Source: http://images.indiatvnews.com/

एक ओर जहां लोग अमिताभ का बेटा होने के कारण अभिषेक की तुलना अमिताभ से करने लगे थे, वहीं यह किस्मत की ही बात है कि अपने पिता की छाया में उन्होंने फिल्मी दुनिया में ही कदम रख दिया। जिसके बाद अभिषेक को अच्छी फिल्में में भी मिलने लगी, लेकिन शुरूआत में उनकी फिल्मों को ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली। वहीं, बढ़ते वक्त के साथ-साथ धीरे-धीरे अभिषेक का कैरियर भी परवान चढ़ता गया। जिसका ही यह नतीजा है कि उन्होंने फिल्म जगत में अपनी एक अलग छवि बना ली। फिल्म सरकार, युवा, बंटी और बबली से उन्होंने अपने अंदर छुपी प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। अभिषेक ने साबित कर दिया कि वह अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म के ‘ब्लफ़ मास्टर’ के लिए गाना भी गाया है।

2Image Source: http://xtremewalls.com/

अभिषेक ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत ‘रिफ़्यूजी’ फ़िल्म से की थी, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उनकी भी अपने पिता की ही तरह 17 फिल्में फ्लॉप रहीं। 2003 उनके फिल्मी कैरियर का काफी अच्छा समय रहा जब उन्होंने फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और 2004 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘युवा’ से सबको अपनी अदाकारी का कायल कर दिया। इन फिल्मों में दर्शकों ने अभिषेक के अभिनय को काफी सराहा।

बता दें कि यशराज के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘धूम’ अभिषेक की सबसे बड़ी और पहली हिट थी। इसके बाद तो मानों जैसे उनकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। 2005 में उन्होंने लगातार 4 हिट फिल्में दी। बंटी और बबली उनकी सफल फिल्मों में से एक है। जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कजरारे गाने पर डांस किया था। इस आइटम सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं दर्शकों ने सरकार फिल्म में भी अभिषेक के रोल को काफी पसंद किया।

3Image Source: http://images.prabhatkhabar.com/

फ़िल्म ‘सरकार’, ‘युवा’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ के लिए उनको फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिल चुका है। वहीं अभिषेक की फिल्म ‘पा’ को भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उनकी फिल्म ‘दस’, ‘ब्लफ़मास्टर’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, धूम-2, ‘गुरु’, ‘सरकार राज’ और ‘दोस्ताना’, ‘बोल बच्चन’, धूम 3 और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ अब तक की सफल फ़िल्में हैं। अभिषेक ने 2010 में छोटे पर्दे पर भी क़दम रख दिया था। उन्होंने कलर्स चैनल पर आने वाले एक गेम शो ‘नेशनल बिंगो नाइट’ की मेजबानी भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here