ट्रिपल तलाक का मामला अभी संवैधानिक रूप से सुलझा ही नहीं है कि हालही में ट्रिपल तलाक का ही एक और मामला सामना आ गया है, जिसमें एक निकाह होने के बाद दुल्हन को दूल्हे ने तीन बार तलाक बोल दिया, जिसके कारण ट्रिपल तलाक का मामला एक बार फिर से सामने आ गया है और एक बार फिर से इस पर चर्चा गर्म हो गई है, आइए अब आपको बताते हैं इस खबर को विस्तार से।
image source:
सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि ट्रिपल तलाक का यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जिसमें निकाह के बाद एक दूल्हे ने दुल्हन को तीन बार तलाक बोलकर इस्लाम की शरीयत के अनुसार तलाक दे दिया। खबर के अनुसार यहां के बेलड़ा गांव के युवक की बारात जानसठ क्षेत्र के ढांसरी गांव में गई थी और दुल्हन के यहां पहुंच कर सभी रस्में अपने-अपने समय पर पूरी हुई। सभी कार्य जब इस्लामी रिवायतों के अनुसार पूरे हो चुके तो अंत में दूल्हे को “सलामी की रस्म” के लिए दुल्हन के चाचा ले जा रहें थे, इस समय दूल्हे के बहुत से दोस्त भी उसके साथ हो लिए।
इस पर दुल्हन के चाचा ने दूल्हे के कुछ ही दोस्तों को उसके साथ आने को कहा बस इस बात पर ही दूल्हा बिगड़ गया और उसने गुस्से में दुल्हन को “तीन बार तलाक” बोल दिया। इसके बाद में दुल्हन के घर पर जैसे हड़कंप मच गया। गांव के काफी लोग दुल्हन के घर इक्कठा हो गए और जो भी बाराती जहां मिला उसको वहीं गांव के लोगों द्वारा पीटा गया। बाद में इस मामले को सुलझाने के लिए वहां पंचायत भी हुई, पर उसका कोई भी रिजल्ट नहीं निकल पाया। खैर, इस मामले से यह तो साबित हो ही जाता है कि बिना किसी गलती के सजा लड़की को ही मिल गई और यही कारण है कि आज के समय में मुस्लिम महिलाएं ट्रिपल तलाक के खिलाफ तथा सामान अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है।