खुशखबरी: आईआरसीटीसी अब ट्रेनों में देगा 25 तरह की चाय

0
298

चाय के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। अब से ट्रेन का सफर करने पर आपको एक या दो तरह की नहीं बल्कि पूरे 25 तरह की चाय पीने को मिलेगी। IRCTC ने पैसेंजर्स सर्विसेस को बढ़ावा देने के लिए एक टी-कॉफी चेन के साथ समझौता किया है। इस सुविधा को ट्रेन में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया जा रहा है। इस ऐप की मदद से यात्री अपना ऑर्डर सीट पर बैठे-बैठे दें पाएंगे।

ट्रेन में सफर के दौरान चाय यात्रियों के लिए समय गुजारने का एक अच्छा साधन रहती है। इस सुविधा के बाद यात्री पूरे 25 वैरायटी की चाय का आनंद ले पाएंगे। इस बात के मद्देनज़र IRCTC ने फेमस टी-कैफे चेन चायोस से टाईअप किया है।

ट्रेन-में-सफर-के-दौरान-चाय-यात्रियों-के-लिए-समय

 

अब से ट्रेन में नॉर्मल देसी चाय से लेकर अदरक तुलसी, हरी मिर्च चाय, हनी जिंजर लेमन टी, आम पापड़ चाय और कुल्हड़ चाय आदि जैसे विकल्प मौजूद रहेंगे। इससे चाय के शौक़ीन लोगों को सफर के दौरान काफी आनंद आने वाला है। इतना ही नहीं IRCTC ने यात्रियों के लिए एक नए ऑफर की भी शुरूआत की है। इसके तहत अगर कोई यात्री 300 रुपए से अधिक खाने का ऑर्डर करता है तो उसे दस प्रतिशत तक कैश बैक प्राप्त होगा।

इसके अलावा कुछ और सुविधाएं हैं जो IRCTC यात्रियों को मुहैया करवाएगा

इसके-अलावा-कुछ-और-सुविधाएं-हैं-जो-IRCTCImage Source :http://f.tqn.com/y/goindia/1/S/a/
  • देश के 45 स्टेशन ऐसे हैं जहां IRCTC ई-कैटरिंग के जरिए यात्रियों को सुविधा मुहैया करवा रहा है।
  • 1516 ट्रेनें ऐसी हैं जिनमे पैंट्री कार उपलब्ध नहीं हैं, वहां इस सुविधा के जरिए यात्रियों तक खाने के ऑर्डर पहुंचाए जाते हैं।
  • पिछले साल नवंबर में IRCTC ने फूड पांडा के साथ टाईअप किया था। फूड पांडा के पास देश के कई रेस्टोरेंट व फूड चेन का डेटा रहता है।
  • इतना ही नहीं IRCTC का डॉमिनोज, केएफसी, विम्पी, स्ट्रीट फूड्स, टीएफएस, मियो आमोरे, कैफे लाइट, अलीबाबा, हैलो करी, रत्ना कैफे और जन आहार के साथ भी टाईअप है।

कैसे करवाएं IRCTC में खाने की बुकिंग

कैसे-करवाएं-IRCTC-में-खाने-की-बुकिंगImage Source :http://www.yadtek.com/wp-content/
  • ecatering.irctc.co.in के जरिए आप ट्रेन में खाने का ऑर्डर कर सकते हैं।
  • 0120-2383892-99, 1800-1034-139,  1323  इन नंबरों को डायल करके भी आप खाने का ऑर्डर दे सकते हैं।
  • इसके अलावा IRCTC अपनी नई ऐप फ़ूड ऑन ट्रैक की शुरूआत भी कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here