चंद्रग्रहण की तस्वीर के बदले कैमरे में कैद हुई भगवान की फोटो, देखें तस्वीर

0
383
god captured in the image taken for lunar eclipse cover

 

भगवान से जुड़ी बातें तो अक्सर होती ही रहती हैं पर क्या आपने कभी वास्तव में भगवान को देखा हैं यदि नहीं तो देखिये ये तस्वीरें जिनमें आपको साक्षात भगवान के दर्शन हो जायेंगे। जी हां, हालही में एक ऐसी तस्वीर सामने आयी हैं जिसमें लोगो ने कुछ अजीबोगरीब देखने का दवा किया हैं। बहुत से लोगों का मानना हैं कि इस तस्वीर में भगवान दिखाई पड़ रहें हैं।

आपको बता दें कि यह तस्वीर चंद्रग्रहण की हैं और इसको एक अमरिकी व्यक्ति ने लिया था। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो यह तेजी से वायरल हुई और बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने इसको शेयर किया।

भगवान बुद्ध की दिखी आकृति –

god captured in the image taken for lunar eclipseimage source:

आपको बता दें कि इस तस्वीर को “जेरेमी निकमेन” नामक एक व्यक्ति ने लिया था। यह व्यक्ति अमरिका के मैरीलैंड का निवासी हैं। यह तस्वीर अगस्त माह के चंद्रग्रहण की हैं। जिस समय चंद्रग्रहण हुआ था उस समय जेरेमी निकमेन सिल्वर स्प्रिंग में थे। जेरेमी ने चंद्रग्रहण की एक तस्वीर ले कर सोशल मीडिया पर डाल दी।

इसके बाद इस तस्वीर पर लोगों के तरह तरह के विचार आने लगे क्योंकि उनको इस तस्वीर की परछाई में कोई अजीब आकृति नजर आ रही थी। यह तस्वीर इतनी ज्यादा साफ़ थी कि अमेरिका के एक चैनल ने भी इसको दिखाया। बहुत से लोगों ने इस तस्वीर की आकृति को भगवान बुद्ध जैसा बताया तो किसी ने “चश्मा लगा हुआ व्यक्ति” कहा। हालांकि इस चंद्रग्रहण की अन्य और भी कई तस्वीरें ली गई थी पर अन्य किसी तस्वीर में ऐसी कोई आकृति नहीं दिखाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here