43200 बार हुआ इस लड़की का रेप, जानिए इसकी आपबीती

0
403

सेक्शुअल एब्यूज का शिकार हुई एक लड़की ने अभी हाल ही में लोगों की अवेयरनेस के लिए अपने जीवन की कुछ खास बाते एक निजी चैनल को एक इंटरव्यू में बताई। इस लड़की ने बताया कि 4 साल में उसके साथ में 43200 बार रेप किया गया है। इस लड़की का नाम है कार्ला जैसिंटो और यह मैक्सिको में रहती है। कार्ला ने कहा कि जब उसके साथ में पहली बार ऐसा हुआ था तो उसकी उम्र मात्र 5 साल की थी।.
कार्ला ने आगे बताया कि “मैं एक गैर-जिम्मेदार परिवार से हूं। पांच साल की उम्र में ही एक रिलेटिव ने मेरा रेप किया था। 12 साल की उम्र में एक सेक्स ट्रैफिकर से मेरी मुलाकात हुई। उसने मुझसे अच्छी तरह बात की और वो मुझे कार में बिठाकर ले गया।” कार्ला आगे बताते हुए कहती है कि “मेक्सिको में एक सबवे स्टेशन के नजदीक एक शख्स मेरे पास आया और मुझसे बातें करने लगा। वो खुद को पुरानी कारों का सेल्समैन बता रहा था। बातों-बातों में उसने बताया कि वो भी कई बार यौन शोषण का शिकार हो चुका है। मुझे उससे हमदर्दी हुई और हमने अपने फोन नंबर एक्सचेंज किए। उसने मुझे लॉन्ग ट्रिप पर चलने को कहा। हम लाल रंग की फायरबर्ड ट्रांस एम कार में थे। मैंने उसकी कार देखी तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं उससे बहुत इम्प्रैस थी। उसने मुझे अपना घर भी दिखाया।”

Trafficking Survivor1Image Source:

प्रतिदिन 20 से 30 लोग करते थे बेड शेयर –
कार्ला अपने दिए इंटरव्यू में कहती है कि “उसका कजिन हर दिन अपार्टमेंट में अलग-अलग लड़कियां लेकर आता था। मैंने एक दिन उसके बिजनेस के बारे में पूछा। उसने बताया कि वो दलाल हैं। कुछ दिन बाद वो मुझे इस बिजनेस के बारे में बताने लगा। मुझे क्लाइंट के साथ क्या करना है और कितने पैसे लेने हैं। मैं पहली बार ग्वालाजारा में क्लाइंट के पास गई। हम वहां एक हफ्ते तक रुके। मैं सुबह 10 बजे से आधी रात तक क्लाइंट्स के साथ रहती। हर दिन मेरे साथ 20 पुरुष सोते थे। कुछ लोग मुझपर हंसते भी थे, क्योंकि मैं रोती थी।”

Trafficking Survivor2Image Source:

आगे वह कहती है कि “प्रॉस्टिट्यूशन के लिए उसे कई शहरों, ब्रॉदल्स और होटल्स में भेजा गया। कुछ दिनों तक प्रॉस्टिट्यूट की तरह भेजने के बाद उसे हर दिन 30 लोगों के साथ सेक्स करने को मजबूर किया जाता रहा। उससे हफ्ते में सातों दिन जबरदस्ती यह काम करवाया जाता। इस दौरान उसे मारा-पीटा जाता। इस दौरान उसकी उम्र 13 साल थी”
एक एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन में 2008 में कार्ला को निकाला गया था, उस समय कार्ला की उम्र महज 16 साल की थी और अब वह 23 की है, वर्तमान में कार्ला ह्यूमन ट्रैफिकर्स के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here