पापा ने दिया बेटी को एक अनमोल तोहफा

0
368

ऐसा कहा जाता है बेटियां अपने पिता के ज्यादा करीब होती हैं। वैसे तो हर पिता ये कोशिश करता है कि वह अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करे, लेकिन अमेरिका के रहने वाले रेडमशोम ने अपनी बेटी को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसको पाने के बाद उनकी बेटी लिआ काफी खुश है।

ऐसा-कहा-जाता-है-बेटियां-अपने-पिता-के-ज्यादा-करीब-होतीImage Source :http://harveyprince.com/

दरअसल लिआ ने अपने पिता से जिद की थी उसे उसके बेडरूम में एक ऐसा पेड़ चाहिए जिस पर वह बैठ सके, पढ़ाई कर सके। वह उस पेड़ की डालियों पर चढ़ कर उस पर झूल पाए और मन करे तो उसी पर सो जाए। शायद यह सब उसने किसी कहानी में पढ़ा था।

दरअसल-लिआ-ने-अपने-पिता-से-जिद-की-थी-उसे-उसके-बेडरूम-में-एक-ऐसा-पेड़Image Source :http://golem13.fr/wp-content/

इसलिए लिआ के पिता ने उसके लिए ठीक ऐसा ही पेड़ बनाने का काम शुरू कर दिया। वह अपनी बेटी की कल्पना को वास्तविक रूप देना चाहते थे। उन्होंने वायर स्क्रीन और कॉन्क्रीट की मदद से एक पेड़ तैयार करना शुरू किया।

इस तरह से उन्होंने की अपने काम की शुरूआत

लिआ के पिता रेडमशोम एक वीडियो गेम कंपनी में काम करते हैं। इसलिए क्रिएटिव सोच रखने के कारण उन्होंने इस काम को करने का मन बना लिया।

इस काम के लिए उन्होंने सबसे पहले लोहे का ढांचा तैयार किया। फिर वायर स्क्रीन और कॉन्क्रीट की मदद से उन्होंने यह पेड़ बनाया।

इस-काम-के-लिए-उन्होंने-सबसे-पहले-लोहे-का-ढांचाImage Source :http://m.cdn.blog.hu/

इस पेड़ की सैकड़ों डालियों पर उन्होंने आर्टिफिशियल तितलियां और क्रिसमस लाइट्स लगाई। उन्होंने इस तरह से पेड़ को ऐसे सजाया कि पेड़ बिल्कुल असली लगने लगा।

जैसे ही लिआ अपने कमरे में पहुंची, इस सुन्दर पेड़ को देखकर दंग रह गई और ख़ुशी से झूम उठी। जब से यह पेड़ उसके कमरे में बनाया गया है तब से वह अपना अधिकतर समय अपने कमरे में ही बिताती है।

जैसे-ही-लिआ-अपने-कमरे-में-पहुंची,-इस-सुन्दर-पेड़-को-देखकरImage Source : http://photocdn.sohu.com/

लिआ के पिता को इस काम को करने में 18 महीने का समय लगा। इस काम में उनके दोस्त रोब ने उनकी मदद की थी। इसलिए रेडमशोम ने अपने दोस्त को शुक्रिया कहा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here