विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान हुए 30 साल के

0
452

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर यूसुफ पठान आज 30 साल के हो गए हैं। यूसुफ का जन्म 17 नवंबर 1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ। यूसुफ दाएं हाथ के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उन्होंनें अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों के दिलो में खौफ पैदा कर दिया। यूसुफ ने 2007 में पहले टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग कर अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी।

यूसुफ ने 2010 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल की तरफ से लगातार 11 गेंदो को सीमा रेखा के पार भेजा था जिसमें से 5 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। यूसुफ के इस कारनामे के लिए उनके नाम पर एक रिकॉर्ड दर्ज है। अब इसे किस्मत कहें या कुछ और यूसुफ ने जिस जोहानिसबर्ग में अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी तो वही पर उन्होंने अपने आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच का भी अन्त किया था। तो दुसरी तरफ वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने आपने करियर कि शुरूआत पाकिस्तान के ही खिलाफ 10 जून 2008 को की थी। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के ही खिलाफ 18 मार्च 2012 को खेला था। यूसुफ ने अब तक 57 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 57 मैचों की 41 पारियों में यूसुफ ने 113.60 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं। तो वही 22 टी20 मैचों में उन्होंने 146.58 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं। यूसुफ का अधिकतम स्कोर 123 नॉट आउट है इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 33 विकेट भी चटकाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here