सिगरेट ब्रेक के बदले कंपनी ने दिया कर्मचारियों को यह अनोखा तोहफा, जानकर हैरान रह जायेंगे आप

-

अक्सर कंपनियों में काम करने वाले लोगों में से बहुत से ऐसे होते हैं जो सिगरेट पीते हैं। बार बार सिगरेट ब्रेक से काम भी प्रभावित होता हैं इस कार्य से उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती हैं जो इसे नहीं पीते हैं क्योंकि इसे पीने वालो को तो इस बहाने काम से ब्रेक मिल जाता हैं पर जो नहीं पीते हैं वह दिन भर ऑफिस में बैठे काम निपटाते रहते हैं। साथ ही उनको कई बार ऐसे लोगों के हिस्से का काम भी पूरा करना पड़ता हैं।

कंपनी ने लिए नया फैसला –

company-offers-its-employees-exciting-gifts-for-not-going-to-smoking-breaks-1image source:

सिगरेट पीने वाले लोगों के लिए जापान के टोक्यो में स्थित मार्केटिंग फर्म “पियाला इंक” ने एक अलग ही फैसला लिया हैं। इस कंपनी ने अपने ऑफिस में इसे न पीने वाले कर्मचारियों के लिए साल में 6 दिन की पेड लीव का एलान किया हैं। इस कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले वर्ष कंपनी के ही एक अन्य कर्मचारी ने सुझाव पेटी में अपना पत्र डाल कर यह बताया था कि सिगरेट ब्रेक की वजह से कंपनी के कार्यों में व्यवधान पड़ रहा हैं। इसी कारण कंपनी ने यह फैसला लिया हैं, जो लोग कंपनी में सिगरेट ब्रेक नहीं लेंगे उनको साल भर में 6 पेड लीव मिलेंगी।

आखिर क्यों लिया यह फैसला –

company offers its employees exciting gifts for not going to smoking breaks 2image source:

असल बात यह हैं कि कंपनी का ऑफिस बिल्डिंग के 29 वें माले पर स्थित हैं। ऐसे में इसे पीने के लिए कंपनी के बेसमेंट में जाना पड़ता हैं। इस सब में करीब 15 मिनट का समय बर्बाद हो जाता हैं। यदि कर्मचारी चार बार ब्रेक लेता हैं तो करीब एक घंटे का समय बर्बाद हो जाता हैं। इस बात को ध्यान में रख कर ही जापान की कंपनी ने यह फैसला लिया हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments