रिश्तों को मधुर बनाने के लिए बदलाव जरूरी

0
529

आपसी रिश्तों में विश्वास और प्रेम के अलावा सबसे जरूरी होता है तालमेल। कई बार आपसी संबंधों में प्रेम और विश्वास होने के बावजूद भी आपसी तालमेल न होने पर साथ रहना मुश्किल हो जाता है। तालमेल न होने कई बार रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं, लेकिन थोड़ी सी सावधानियों से इससे बचा भी जा सकता है।
किसी भी रिश्ते के टूटने की वजह कोई एक कारण नहीं हो सकता है। कुछ व्यवहार पर भी निर्भर करता है। काई भी रिश्ता न तो एक दिन में खराब होता है और न ही उसे एक दिन में ठीक किया जा सकता है।

रिश्ते को मधुर बनाने के लिए इन बातों पर दें ध्यानः

1 दिल की बातों को साथ बैठकर सुलझाएं –
सामने वाले पार्टनर के बारे में अगर आप कुछ सोच रहे हैं तो सीधे उससे जाकर पूछ लेना चाहिए ताकि आगे गलतफहमी का शिकार न हो सकें। कई बार दिमाग में कुछ भी गलत सोच लेने से रिश्ता खराब हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि जो बात आपको परेशान कर रही है उसके विषय पर साथ बैठकर डिसकस करें ताकि संबंधों में दरार ना आ सके।

 

couple1Image Source: pictures.4ever.eu

2 दूसरों के साथ न करें तुलना –
कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने आस-पास के लोगों के रिश्ते के साथ खुद को कम्पेयर करने लगते हैं, जबकि आपका रिश्ता आप और आपके पार्टनर के व्यवहार पर ज्यादा निर्भर करता है। दूसरों को न देखें, कई बार इस वजह से भी रिश्तों में मुश्किलें आ जाती हैं। तुलना करना कई बार आपकी असुरक्षा की भावना को भी दर्शाता है।

cOUPLE-FIGHTINGImage Source: http://i.huffpost.com/

3 रश्तों में तीसरे की एंट्री  –
रिश्तों में तीसरे की एंट्री भी रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह बन जाती है। अपने पार्टनर के साथ के पलों व समस्याओं को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। अगर कोई लड़ाई चल रही हो तो खुद ही साथ में सुलझाएं, किसी तीसरे की मदद लेना भी मुश्किल में डाल सकता है।

lovely-coupleImage Source: http://img.india-forums.com/

4 बंद करें गलतियां गिनवाना –
कई बार आपसी लड़ाई में कपल एक दूसरे को गलतियां गिनवाने लगते हैं। खुशहाल जीवन के लिए बेहद जरूरी है कि सामने वाले की गलतियां गिनवाना बंद करें। रिश्तों में लड़ाई होना भी जरूरी होता है। कई बार लड़ाई के बाद कपल रिलैक्स महसूस करने लगता है, लेकिन हर बार लड़ाई में सामने वालों की गलती नहीं बतानी चाहिए। अपने व्यवहार पर भी ध्यान देना चाहिए। कहीं आप ही तो किसी बात को तूल नहीं दे रहे हैं।

fight coupleImage Source: https://i.ytimg.com

5 दूसरों को भी दें स्पेस 
रिश्तों में कई बार ऐसा होता है कि हम अपने सामने वाले पार्टनर पर अपनी बातें मानने के लिए दबाव बनाते हैं, जो रिश्ते के टूटने की वजह बन जाती है। रिश्तों में दूसरों को भी स्पेस देना बहुत जरूरी होता है। जब तक सामने वाले को स्पेस नहीं दिया जाएगा तब तक वह रिश्ते में पूरी तरह से खरा नहीं उतर पाएगा।

loving coupleImage Source: http://d1stfe5sz9ezud.cloudfront.net/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here