इस रेलवे स्टेशन के दोनों दरवाजे खुलते हैं दो अलग-अलग राज्यों में

0
1100
रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन तो आपने कई बार देखे ही होंगे, पर क्या आपने कभी किसी ऐसे स्टेशन को देखा है जिसके दोनों दरवाजे दो अलग-अलग राज्यों में खुलते हों? यही नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं। यह एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसके बारे में जानकार सभी लोग हैरान हो जाते हैं। आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के दो मेन गेट हैं और दोनों ही अलग-अलग राज्यों में खुलते हैं। एक गेट मध्य प्रदेश तो दूसरा गेट राजस्थान में खुलता है यानि इस रेलवे से आप किसी भी राज्य में पैदल ही चल कर जा सकते हैं। आइए अब आपको इस रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

रेलवे स्टेशनImage Source:

आपको सबसे पहले हम बता दें कि इस रेलवे स्टेशन का नाम है “भवानी मंडी रेलवे स्टेशन“, यह भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जो कि दो राज्यों के अंतर्गत आता है। आपको हम बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के एक ओर मध्य प्रदेश का बोर्ड लगा है तो दूसरी ओर राजस्थान का। इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 8 से 10 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। इस रेलवे स्टेशन की सबसे रोचक बात यहां का टिकट काउंटर है जो कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के अंतर्गत आता है जबकि इस स्टेशन का वेटिंग रूम और स्टेशन एंट्री का रास्ता राजस्थान के झालावाड़ जिले में हैं। इस रेलवे स्टेशन पर आए यात्री सेल्फी लेना कभी नहीं भूलते हैं, ये यात्री यहां की सेल्फी लोगों को दिखाकर कहते हैं कि गए थे राजस्थान और घूम आये मध्य प्रदेश भी। इस स्टेशन से सफर करने वाले लोगों का आधा परिवार राजस्थान की सीमा वाले क्षेत्र में आता है, तो आधा मध्य प्रदेश में। इस प्रकार भवानी मंडी नामक इस स्टेशन पर आए यात्री एक-दूसरे से मजाक करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here