कलर्स चैनल के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं। शुक्रवार की शाम को मुंबई के गोरेगांव स्थित उनके फ्लैट में वह पंखे से लटकी पाई गईं। जिसके बाद उन्हें अंधेरी के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शायद जब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने इससे पहले ही दम तोड़ दिया था।
 Image Source :http://www.mazale.in/
Image Source :http://www.mazale.in/
इस घटना की वजह से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। कोई इसे हत्या बताने में लगा है तो कोई इसे खुदकुशी बता रहा है। एकतरफ जहां ये मामला सुसाइड का लग रहा है वहीं प्रत्यूषा के परिवार वालों और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों का कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकती। पुलिस के आला अधिकारियों का भी कहना है कि यह सुसाइड है या मर्डर ये बात वह जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ बता पाएंगे। जैसा कि सभी को पता है कि प्रत्यूषा मुंबई में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं। वह जमेशदपुर की रहने वाली थीं। उनके माता-पिता चार दिन पहले ही मुंबई से अपने घर लौटे थे।
वहीं पुलिस ने इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड को निशाने पर ले रखा है। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले प्रत्यूषा की उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी।
 Image Source :http://www.shortday.in/
Image Source :http://www.shortday.in/
पुलिस को अभी तक उनके घर से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उनके शव पर जख्म के निशान पाए गये हैं। पुलिस के मुताबिक उनके आखिरी वॉट्सऐप स्टेटस में उन्होंने लिख रखा था कि ‘मर के भी मुंह न तुझसे मोड़ना’। जिससे पुलिस को ये हत्या का मामला भी लग रहा है। इस घटना के पीछे और भी कई कारण पुलिस को नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि प्रत्यूषा के फोन में राहुल से हुई आखिरी बातचीत थी। जिसको लेकर मुसीबत खड़ी ना हो जाए इसलिए राहुल प्रत्यूषा का फोन लेकर अस्पताल से लापता हो गए। जिसके बाद से पुलिस उसी कॉल से लोकेशन का पता लगाकर राहुल को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। राहुल जैसे ही मिलते हैं उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि अभी तक राहुल का कुछ अता-पता नहीं है। हालांकि अभी तक ये अच्छी तरह से साफ नहीं हो पाया कि क्या राहुल ही प्रत्यूषा को अस्पताल लेकर आए।
 Image Source :http://media2.intoday.in/
Image Source :http://media2.intoday.in/
बताया ये भी जा रहा है कि प्रत्यूषा की जल्द राहुल से शादी होने वाली थी। हाल ही में उन्होंने पावर कपल रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया था, लेकिन कुछ समय से वह काफी बदल गई थी। उनके को-एक्टर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्रत्यूषा को राहुल ने बिल्कुल बदल दिया था। एजाज खान के मुताबिक वह होली पर भी काफी डरी हुई और परेशान लग रही थी। वहीं सारा खान का कहना है कि आखिर प्रत्यूषा को ऐसे छोड़ राहुल कहां और क्यों चले गये। उन्होंने अपना फोन ऑफ क्यों कर लिया है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है राहुल से प्यार में मिलने वाले धोखे से आहत थीं प्रत्यूषा क्योंकि राहुल किसी और को डेट कर रहा था जिससे वो बहुत ज्यादा परेशान थी। यह भी बताया जा रहा है कि राहुल पहले से शादीशुदा है। शायद इन्हीं सब तनाव की वजह से उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया हो।
 Image Source :http://static.abplive.in/
Image Source :http://static.abplive.in/
बता दें कि प्रत्यूषा ने कई शो में काम किया है। वह बिग बॉस सीजन-7 और झलक दिखला जा में भी दिख चुकी हैं। साथ ही ससुराल सिमर का, पॉवर कपल, हम हैं ना में भी रोल किया, लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उन्हें बालिका वधु से मिली थी। जिससे वह लोगों के दिल में बस गई थी। फिलहाल दुनिया की ये बेहतरीन अदाकारा दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। साथ ही सबकी नम आंखें और जुबां बस कर रही है एक सवाल कि आखिर प्रत्यूषा ने ऐसा क्यों किया…?
