पाक खिलाड़ियों के बीच हुई तकरार, भावुक हुए मोहम्मद आमिर

0
315

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जो स्‍पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच साल के प्रतिबंध की सजा भुगत चुके हैं। अभी हाल ही में वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए एक बार फिर तैयार हैं, लेकिन उनकी वापसी क्रिकेट खिलाड़ियों के गले नहीं उतर रही है। जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ खिलाड़ी उनका विरोध भी कर रहे हैं। हालात यह हैं कि वनडे टीम के कप्‍तान अजहर अली और अनुभवी बल्‍लेबाज मो. हफीज ने इस दागी क्रिकेटर के साथ अभ्‍यास करने से इनकार कर दिया है। इन दोनों क्रिकेटरों ने अभ्‍यास शिविर का बहिष्‍कार किया है। जिसके चलते यहां राष्ट्रीय अनुकूलन शिविर के दौरान मोहम्मद आमिर रो पड़े और क्रिकेट छोड़ने की पेशकश की, जिसके बाद उनका विरोध कर रहे खिलाड़ियों ने उन्हें माफ कर दिया।

Mohammad AmirImage Source: http://static.guim.co.uk/

आमिर ने कहा कि यदि खिलाड़ियों को लगता है कि वह पाकिस्तान के लिए खेलने के लायक नहीं हैं तो वह खेल छोड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वह पल काफी जज्बाती था क्योंकि आमिर को अपनी गलती पर काफी पछतावा था। जिसे वो अब सुधारना भी चाहते हैं, पर उनकी वजह से शिविर में काफी तनाव था।जिसके चलते वह बैठक के दौरान रो पड़े। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए वह शर्मिंदा हैं और सभी से माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए तो वह शिविर छोड़ देंगे। सूत्र ने कहा कि हफीज भी काफी जज्बाती हो गया और उसे गले लगाकर कहा कि उसने सब कुछ भुला दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here