दादा-दादी की उम्र में माता-पिता बने ये लोग, 70 साल तक है इनकी उम्र

0
476

जय प्रकाश पांडेय, सिंचाई विभाग से रिटायर्ड है, इनकी शादी 1968 में अद्यावती देवी नामक महिला से हुई थी परन्तु शादी के कई साल बाद भी कोई बच्चा न होने पर इन्होने कई जगह अपना इलाज कराया पर कोई सफलता हासिल नहीं हुई और इसके बाद में उन्होंने टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक का सहारा लेना उचित समझा। शादी के एक लम्बे समय बाद 2015 में यह लोग टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक के लिए डॉ.सोना घोष से मिले और लगभग 1 महीने की दवा लेने के बाद में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक का इस्तेमाल किया गया परन्तु असफल रहें इसके कुछ समय बाद में एक बार फिर ऑपरेशन किया गया जो की सफल रहा और 14 दिन पहले ही उनके घर पर एक टेस्ट ट्यूब बेबी ने जन्म लिया है। आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ और मामलों को।

1- दलजिंदर कौर –

1Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

उस समय इनकी उम्र 72 साल थी और ये पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं। 19 अप्रैल 2016 को इन्होने हरियाणा के हॉस्पिटल में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया है।

2- ओंकारी पवार –

2Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

ये मुजफ्फरनगर से हैं, जब इनकी उम्र 70 साल की थी तब बेटे की चाह में इन्होने इस उम्र में आईवीएफ तकनीक का सहारा लेकर 2 बच्चों को एक साथ जन्म दिया।

3- राजो देवी लोहान –

3Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

जब इनकी उम्र 69 वर्ष की थी , इन्होने 28 नवंबर 2008 में एक बच्चे को जन्म दिया था। ये हरियाणा से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here