200 कैदियों ने किया यह बेमिसाल काम

0
376

समाज में हर तबके के लोग रहते हैं और हर एक व्यक्ति के जीवन की परिस्थितियां भी बिल्कुल भिन्न होती हैं। कुछ व्यक्ति जिनको जीवन में सकारात्मक परिस्थितियां मिलती हैं वो समाज के अच्छे तबके में शामिल हो जाते हैं और जिनको विषम परिस्थितियां मिलती हैं वो ना चाहते हुए भी अपराध के दलदल में शामिल हो जाते हैं। इससे यह साबित होता है कि आपराधिक दुनिया से सरोकार रखने वाला हर व्यक्ति वास्तव में आपराधिक नहीं होता, बल्कि जीवन की कुछ विषम परिस्थितियों के कारण ही वह इस तबके में गिना जाता है। इस प्रकार के लोग भले ही कम हों, पर उनके अंदर भी कहीं ना कहीं एक अच्छे इंसान का दिल धड़कता है। उनका मन भी कहीं न कहीं इंसानियत की रोशनी से रोशन रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो किसी न किसी आपराधिक मामले से जुड़े अपराधी हैं और आज जेल में कैद हैं, पर इन कैदियों ने आपस के आर्थिक सहयोग से अपने एक कैदी दोस्त की बहन की शादी करा कर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है।

क्या है पूरा मामला-

1Image Source: http://s4.scoopwhoop.com/

असल में यह मामला है मध्य प्रदेश के रीवा शहर के केंद्रीय कारागार का। इस कारागार में कैद मुन्ना लाल नामक कैदी की बहन की शादी थी। कैदी मुन्ना लाल आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। जब अन्य कैदियों को इस बात का पता चला तो सब लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा करके 40,000 रुपए एकत्र किये और कैदी मुन्ना लाल की बहन की शादी के लिए दान दे दिए। वहीं, जेल प्रशासन की मानें तो इस प्रकार की घटना से और कैदियों का ऐसा रुख देख कर वह बहुत ज्यादा खुश हैं। अधिकारियों का कहना है कि कल जब यह लोग अपनी सजा पूरी कर के समाज में दोबारा जाएंगे तो इनका जीवन पूरी तरह से बदल चुका होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन कैदियों को जेल में प्रतिदिन 6 घंटे मजदूरी करने पर 50 रुपए मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here