दिल्ली से वाराणसी की दूरी अब आप 12 घंटों की जगह करेंगे 2 घंटों में पूरी, जानें इस बारे में

0
491
बुलेट ट्रेन

 

बुलेट ट्रेन भारत में चलने वाली है और अब दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूरी 12 घंटे की जगह 2 घंटे में ही तय हो जाएगी। जल्द की केंद्र सरकार अब बुलेट ट्रेन को लेकर एक नया निर्णय लेने वाली है, जिसके तहत वह दिल्ली से अन्य बड़े शहरों के बीच की दूरी को भी कम करना चाहती है। आपको हम बता दें कि हाल ही में लोक सभा में एक रिपोर्ट सौंपी गई हैं जिसमें यह बताया गया है कि INECO-TYPSA-ICT नामक एक स्पेनिश कंपनी इस प्रोजेक्ट की स्टडी कर रही है। इस स्टडी में यह दावा किया गया है कि दिल्ली से वाराणसी के बीच की 720 किमी की दूरी को आप 12 घंटे के स्थान पर आप 2 घंटे 37 मिनट में ही तय कर सकते हैं।

बुलेट ट्रेनImage Source:

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए करीब 3,240 रूपये देने होंगे, जबकि दिल्ली से लख़नऊ का किराया 1,980 रूपए का होगा। आपको हम बता दें कि दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरूआत 2021 में होगी। यह ट्रेन अलीगढ, जौनपुर आदि से होते हुए अंत में वाराणसी पहुंचेगी। इस योजना को पूरा करने में 52,680 करोड़ के खर्च का अनुमान लगाया गया है। वाराणसी के बाद बुलेट ट्रेन को कोलकाता तक ले जाने का प्लान भी इस योजना में बनाया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इस परियोजना को लेकर कई बैठकें होगी, जिनमें कुछ परिवर्तन भी हो सकते हैं। अब देखना यह है कि 2021 तक यह परियोजना सुचारू रूप में सफल हो पाती है या नहीं। इतना जरूर है की यदि यह योजना 2021 तक सही से शुरू हो गई तो भारत की एक बड़ी जन संख्या को इससे बहुत अधिक लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here