आने वाले 4 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म जुबान की प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल ही में दिल्ली के पीवीआर सिनेमाहॉल में हुई। जिसमें फिल्म के निर्देशक, निर्माता सहित मुख्य कलाकार भी मौजूद थे। इस दौरान फिल्म की टीम ने फिल्म से जुड़े अपने तमाम अनुभव ‘वाह गजब’ के साथ साझा किए। साथ ही फिल्म के बारे में भी बताया।
जुबान एक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मोजेज सिंह ने किया है। उन्होंने मुख्य कलाकार का रोल निभाने के लिए विक्की कौशल, सारा जाने दियास को मौका दिया। हम आपको बता दें कि इस फिल्म की अभिनेत्री सारा दियास फेमिना मिस इंडिया 2007 और एक वीजे भी रह चुकी हैं।
फिल्म निर्देशक के शब्द-
जब हमारी टीम ने फिल्म के निर्देशक से फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी दो म्यूजीशियन पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी अपने आप को खोजने के ऊपर बनाई गई है। यह फिल्म पूरी तरह से युवाओं के लिए बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी काफी सकारात्मक है। इसके साथ ही इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें कैसे खुद पर विश्वास करना चाहिए और कैसे खुद का एक वजूद कायम करना चाहिए।
म्यूजिक-
इस फिल्म का म्यूजिक आशुतोष पाठक ने दिया है। फिल्म में कुल मिलाकर 14 गाने हैं। जिसमें से पांच गाने हैं और बाकी बैकग्राउंड म्यूजिक है।
Image Source :http://www.thehansindia.com/
फिल्म के अभिनेता का किरदार-
विक्की कौशल ने बताया कि वह इस फिल्म में एक सरदार का रोल अदा कर रहे हैं। यह सरदार फिल्म में फस्ट हाफ के बाद अपने बाल कटवा देता है, लेकिन इसके पीछे कारण क्या है इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। यह फिल्म पूरी तरह से खुद पर विश्वास करने पर बनी है।
सारा दियाज ने बताया अपना रोल-
सारा दियाज ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम अमीरा है, जो कि एक म्यूजीशियन है। वह चाहे कुछ भी हो जाए अपने प्रोफेशन को नहीं छोड़ती। सारा ने कहा कि इस फिल्म में काम करके मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि मैं खुद हमेशा से ही एक म्यूजीशिन बनना चाहती थी।
जुबान फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने वाली है और इसी दिन प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल भी पर्दे पर उतर रही है। अब देखना यह होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।