युवराज ने शाहिद अफरीदी को लेकर खोले दिल के राज

0
344

एक वक्त था जब भारत और पाकिस्तान एक ही देश थे। 68 साल पहले अंग्रेज़ों के भारतीय उपमहाद्वीप छोड़ने के बाद भारत-पाक का ऐसा विभाजन हुआ कि दोनों देशों को एक-दूसरे का विरोधी माना जाने लगा। तब से भारत और पाकिस्तान के संबंध कभी भी अच्छे नहीं रहे। यही नहीं क्रिकेट पर भी अक्सर इसका असर पड़ता नजर आता है, लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने मैदान के बाहर दोस्ती का ऐसा उदाहरण पेश किया है जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

युवराज ने पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी और उनकी टीम पेशावर को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए बधाई दी है। युवराज ने कहा कि शाहिद से हमने बहुत गालियां खाई हैं, लेकिन वे दिल के अच्छे इंसान हैं। युवराज ने अपने फैन्स से कहा कि अफरीदी के कमेंट्स को दिल पर मत लो।

Shahid-AfridiImage Source: http://st3.cricketcountry.com/

पेशावर टीम के लिए भेजे वीडियो मैसेज में युवराज ने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएसएल में पेशावर अच्छा प्रदर्शन करे। हम आप सब के लिए दुआ करते हैं। आपकी टीम में शाहिद अफरीदी हैं। जिस टीम में उनके जैसा खिलाड़ी हो, वो टीम जरूर अच्छा करेगी। हमने इनकी बड़ी गालियां खाईं जब हिंदुस्तान के लिए खेल रहे थे। ये ऊपर-ऊपर से ही ऐसे हैं, लेकिन दिल के बड़े अच्छे हैं। यह बहुत नरम दिल के हैं। उम्मीद करता हूं कि आप सब मिलकर अच्छा करेंगे, आपके लिए दुआ करेंगे, थैंक्यू।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये पीएसएल क्या है। जिसके लिए भारतीय टीम के युवराज सिंह बधाई दे रहे हैं, तो ज्यादा सोचिए मत। दरअसल पीएएसएल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह ही है। जो कि अगले साल फरवरी में दुबई में शुरू होने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इससे पहले भी इस लीग की शुरूआत की कोशिश की थी, लेकिन 2013-2014 में स्पॉन्सरशिप के कारण मामला अटक गया था। पिछले हफ्ते ही पीसीबी ने इस लीग की पांच टीमों का ऐलान किया है। जिसमें ये पांच टीमें हैं- क्वेटा, पेशावर, लाहौर, कराची और इस्लामाबाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here